नयी दिल्ली: सोशल एक्टिविस्ट स्वामी अग्निवेश पर नयी दिल्ली में हमला का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें दिखाया गया है कि गेरुआ वस्त्र पहने एक व्यक्ति को कुछ लोग खदेड़ रहे हैं. वे लोग स्वामी अग्निवेश वापस जाओ के नारे लगा रहे हैं. बताया यह जा रहा है कि स्वामी अग्निवेश पर नयी दिल्ली के दीनदयाल उपाध्याय मार्ग पर यह हमला हुआ है. वह देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि देने के लिए जा रहे थे. इसी दौरान उन्हें खदेड़ दिया गया. हालांकि, वीडियो में स्वामी अग्निवेश का चेहरा कहीं नहीं दिख रहा है.
ज्ञात हो कि पिछले दिनों झारखंड के पाकुड़ जिले में स्वामी अग्निवेश पर हमला हुआ था. आदिवासियों के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पाकुड़ के लिट्टीपाड़ा पहुंचे अग्निवेश पर होटल से निकलते समय हमला हुआ था. उन्होंने आरोप लगाया था कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की छात्र इकाई अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) और भाजपा से जुड़े संगठनों के कार्यकर्ताओं ने उन पर हमला किया है.
अटल को श्रद्धांजलि देने पहुंचे स्वामी अग्निवेश पर हमला!
Previous Articleअटलजी का निधन: आडवाणी ने कहा- मेरा 65 साल पुराना दोस्त चला गया
Related Posts
Add A Comment