रांची. भाजपा ने कहा है कि नोटबंदी से बैंक मजबूत हुए हैं, जबकि देश की आर्थिक स्थिति बेहतर हुई है। प्रदेश कार्यालय में शुक्रवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव और दीनदयाल बर्णवाल ने यह दावा किया। मौके पर प्रदेश मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक भी थे। प्रतुल ने कहा कि नोटबंदी से 99.3 प्रतिशत राशि बैंकों में जमा हुई। समानांतर अर्थव्यवस्था में चल रही लगभग 30 प्रतिशत राशि बैंकिंग सिस्टम में वापस आ गई, जिसका उपयोग सरकार जन कल्याणकारी योजनाओं में कर रही है।
उन्होंने कहा कि आंकड़ों के लिहाज से सबसे ज्यादा नक्सलियों का आत्मसमर्पण नोटबंदी के बाद हुआ है। नोटबंदी से ब्लैक इकॉनॉमी में चल रहे पैसे बैंकिंग सिस्टम में आए। सरकार की विभिन्न एजेंसियां इन पैसों के स्रोत तलाश कर रही है। बर्णवाल ने कहा कि जिन रुपयों पर टैक्स अदा कर दिया गया, वह सफेद और जिस पर टैक्स नहीं दिया गया, उसे काला कहते हैं। नोटबंदी के बाद जनता ने ईमानदारी पूर्वक टैक्स देकर रुपये बैंक में जमा कर दिए और देश को मजबूत किया। इससे देश की आर्थिक स्थिति बेहतर हुई है।
जनता को टैक्स देने की प्रवृत्ति में जागृति : बर्णवाल ने कहा कि देश की जनता को टैक्स देने की प्रवृत्ति में जागृति आई, जिसके कारण मुद्रा लोन के तहत मोदी सरकार ने करीब 7 करोड़ नौजवानों और महिलाओं को लोन देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाया। भारत की जनता को कर देने की आदत पड़ी, इसमें करीब 18 % परसेंट की वृद्धि हुई।