धनबाद. शराब पार्टी की…। गाड़ी में लड़की बिठायी…। शहर के सैर को निकल पड़े…। चार युवकों ने मौज-मस्ती में बुधवार की रात 8 बजे आईएसएम गेट के पास एक सड़क हादसे को अंजाम दिया। कार में शराब पी रहे युवक 60 से 80 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से स्टील गेट की ओर जा रहे थे। आईएसएम गेट की ओर मनोरम नगर निवासी पार्थ सारथी मंडल आ रहे थे। जैसे ही उनकी स्कूटी मेनरोड पर आई, युवकों की कार ने जोरदार टक्कर मार दी। स्कूटी सवार पार्थ सारथी कार के बंपर में फंस गए। युवकों ने कार रोकने के बजाए उसकी रफ्तार तेज कर दी। कार चालक स्कूटी सवार को 200 मीटर तक घसीट कर ले गए।
बाइक चालकों ने पीछा कर रोकी कार : मौके पर मौजूद बाइक चालकों ने पीछा कर कार रोकी। घायल को कार के बंपर से निकाला और उसे अस्पताल पहुंचाया। लोग युवकों को नशे में देख भड़क उठे। उन्होंने उनकी वहीं पिटाई शुरू कर दी। चारों युवक और लड़की किसी तरह वहां से भागने में सफल रहे। आक्रोशित लोगों ने कार से शराब की कई बोतलें बरामद की। लोगों ने कार में आग लगा दी। घटना की सूचना पर पुलिस और दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची। पुलिस ने लोगों को किसी तरह शांत किया।