पलामू. डालटनगंज के मेदिनीनगर स्थित वाणिज्य कार्यालय से मंगलवार को एसीबी की टीम ने सेल टैक्स अफसर संजय कुमार राव को सात हजार रुपए घूस लेते गिरफ्तार किया है। एसीबी की टीम अब आगे की कार्रवाई में जुट गई है। शिकायतकर्ता ने एसीबी की टीम से इस संबंध में लिखित शिकायत की थी] जिसके बाद ये कार्रवाई की गई। आरोपी पलामू वाणिज्यकर आयुक्त कार्यालय में पदस्थापित थे।
पेडिंग क्लियर करने के एवज में मांगी थी घूस : शिकायतकर्ता मनोज कुमार साव पेशे से कारोबारी हैं। उन्होंने एसीबी से शिकायत की थी कि ट्रेडर्स के सामान की ढुलाई के लिए जारी होने वाले चालान के एवज में संजय राव ने 10 हजार रुपए की घूस की डिमांड की थी। घूस की रकम न देने पर उनकी दुकान बंद करा देने की धमकी दी। इसके बाद शिकायतकर्ता ने घूस नहीं देने की सोची और एसीबी से इसकी शिकायत कर दी। शिकायत के बाद टीम ने जांच पड़ताल की और आरोपी को रंगेहाथ पकड़ने के लिए प्लान बनाया। मंगलवार सुबह एसीबी की टीम ने सेल टैक्स अफसर संजय कुमार राव को सात हजार रुपए नगदी के साथ पकड़ लिया।