रांची. राजधानी के हिंदपीढ़ी क्षेत्र में चिकनगुनिया और डेंगू फैलने के बाद पूरा नगर निगम हरकत में आ गया है। स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी गुरुवार को हिंद पीढ़ी क्षेत्र में पीड़ितों से मिलने पहुंचे तो वहीं मेयर आशा लकड़ा ने आपात बैठक बुलाई। निगम सभाकक्ष में आयोजित बैठक में मेयर ने वार्ड सुपरवाइजरों को दो टूक शब्दों में कहा नाली जाम दिखी या सड़क के किनारे कचरा फैला हुआ दिख गया तो संबंधित सुपरवाइजर की सेवा समाप्त कर दी जाएगी।
शहर के किसी भी वार्ड में ना हो जलजमाव
उन्होंने कहा कि किसी भी हाल में शहर के 53 वार्ड में जलजमाव ना होने दें। जहां पर समस्या आ रही हैं, उसकी रिपोर्ट तैयार करके निगम को दें। ताकि तत्काल साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जा सके। हेल्थ अफसर डॉक्टर किरण को भी सख्त लहजे में कहा कि सुबह से लगातार पूरे क्षेत्र का भ्रमण करें। जहां भी समस्या दिख रही है, उसे तत्काल दूर करें।
कंपनी को भी सुधार करने का निर्देश दिया
बैठक में उपस्थित डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने कहा कि शहर के 33 वार्डों में एस्सेल इंफ्रा कंपनी साफ-सफाई का काम देख रही है। लेकिन घर से कूड़ा नहीं उठा रही है। जगह-जगह कूड़ा जमा होने से मच्छर पैदा हो रहे हैं। उन्होंने कंपनी को भी सुधार करने का निर्देश दिया। हालात नहीं बदलने पर कंपनी पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया।