देवघर। विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला कई मायनों में खास है। श्रद्धालुओं को राज्य सरकार द्वारा विश्वस्तरीय सुविधाएं बाबा नगरी में उपलब्ध करायी जा रही हैं। इसके तहत बाबाधाम एप का निर्माण किया गया है। इस एप के माध्यम से बैद्यनाथधाम से संबंधित कई प्रकार की जानकारी यहां उपलब्ध है। श्रावणी मेला से संबंधित जानकारी, स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं, मेला से संबंधित हेल्पलाइन नंबर, रहने की व्यवस्था की जानकारी दी गयी है। यह जानकारी शनिवार को देवघर के एपीआरओ रोहित विद्यार्थी ने दी। उन्होंने बताया कि इस प्रकार की कई जानकारी बाबाधाम एप के जरिये श्रद्धालु प्राप्त कर सकते हैं। इस एप के माध्यम से श्रद्धालुओं को उनसे जुड़ी सभी सुविधा मुहैया कराने का प्रयास जिला प्रशासन कर रहा है। कांवरियों की कतार की जानकारी भी इस एप के माध्यम से मिलती रहती है, जिससे कि वे कांवरियों की कतार कहां तक स्थित है, इसकी जानकारी भी इस एप के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं। राजकीय श्रावणी मेला बैद्यनाथधाम से संबंधित जानकारी जिला प्रशासन द्वारा विकसित एप से प्राप्त की जा सकती है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version