देवघर : बिहार के दरभंगा जिला के एक होटल व्यापारी को झारखंड के देवघर मंदिर के पास अज्ञात युवक ने गोली मार दी. वह होटल मालिक का डेढ़ लाख रुपये भी लेकर भाग गया. पुलिस इस घटना को अंजाम देने वाले युवक की तलाश में जुटी है. बताया जाता है कि रंगदारी नहीं देने पर बाबा बैद्यनाथ के मंदिर से सटे अस्थायी होटल मिथिला भोजनालय के संचालक नरेंद्र साव को शुक्रवार देर रात में गोली मार दी गयी. दरभंगा जिले के विरोल जमालपुर के रहने वाले नरेंद्र साव की जांघ में गोली लगी है. गंभीर हालत में उसके पिता विनोद साव ने पड़ोस के लोगों की मदद से सदर अस्पताल में भर्ती कराया. प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे रेफर कर दिया. नरेंद्र और उसका परिवार 15 साल से श्रावणी मेला के दौरान यहां अस्थायी होटल चला रहा है.
जानकारी के अनुसार, पिता-पुत्र होटल में बैठकर पैसे का मिलान कर रहे थे. एक युवक नशे की हालत में आया और पंखा चलाने की बात कहते हुए पानी की मांग की. इसी बीच उसकी नजर रुपये से भरे थैले पर गयी. पहले उसने रंगदारी की मांग की और नहीं देने पर गालियां देने लगा. उसने रुपये से भरा बैग झपट लिया. नरेंद्र ने उसके हाथ से बैग छीनने की कोशिश की, तो युवक ने कमर से पिस्तौल निकाली और फायर करके भाग गया. घटना के बाद अन्य लोगों की मदद से नरेंद्र के पिता उसे सदर अस्पताल ले गये. अस्पताल में मरहम-पट्टी करने के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया. नरेंद्र के पिता ने बताया कि जब वे लोग अस्पताल पहुंचे, तो ऑन-ड्यूटी सर्जन नहीं आये. सरकारी एंबुलेंस भी रात में उपलब्ध नहीं कराया गया. मजबूरन रातभर वे लोग नरेंद्र को लेकर सदर अस्पताल में ही रहे. सुबह में पुलिस ने प्राइवेट एंबुलेंस बुलाकर नरेंद्र को कुंडा के प्राइवेट अस्पताल में शिफ्ट करवाया. घटना के बाद नगर पुलिस लगातार छापामारी कर रही है. जानकारी मिलते ही एसडीपीओ विकास चंद्र श्रीवास्तव घायल से मिलने कुंडा गये और घटना की जानकारी ली. एसडीपीओ ने बताया कि गोली मारने वाले की पहचान कर ली गयी है. गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान चल रहा है.