दिल्ली: प्रीत विहार पुलिस ने बुजुर्ग दंपती को बंधक बनाकर डकैती और एएसआई पर फायरिंग मामले में शामिल 6 बांग्लादेशी बदमाशों को अरेस्ट कर लिया है। आरोपियों की पहचान इस्लाम (32), इकराम उर्फ मकबूल (30), सोहेल (28), हारुन (46) अप्पन उर्फ सलीम (40) और सूत्तन शेख (29) के रूप में हुई। पुलिस ने इनके पास से दो पिस्टल, दो कारतूस, दो बड़े चाकू, दो मोबाइल, घर से लूटी गई जूलरी के अलावा घर के ताले आदि तोड़ने में इस्तेमाल होने वाले उपकरण भी बरामद किए। पुलिस इनके तीन अन्य साथियों की तलाश कर रही है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version