गुमला। समाज कल्याण और स्वास्थ्य विभाग के द्वारा संचालित योजनाओं, कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक विकास भवन के सभागार में हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त शशि रंजन ने आंगनबाड़ी केंद्रों और स्वास्थ्य उपकेंद्रों के माध्यम से गर्भवमी महिलाओं, बच्चों की देखभाल, कुपोषण उपचार केंद्रों में मिलने वाली सुविधाओं, संस्थागत प्रसव बाल विकास पदाधिकारियों के कार्यों, बरसात के मौसम में जलजनित बीमारियों से बचाव के उपायों, टीकाकरण आदि की समीक्षा की। बैठक में सभी गर्भवती महिलाओं की नियमित जांच करने के लिए सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों, आंगनबाड़ी केंद्र के माध्यम से जोड़ने के लिए निबंधित करने का निर्देश दिया। कहा कि बाल विकास पदाधिकारी क्षेत्र भ्रमण करें। उपायुक्त ने संस्थागत प्रसव के घटते आंकड़े पर नाराजगी जताते हुए सभी सीडीपीओ को निर्देशित किया। प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्र में गर्भवती महिलाओं को निबंधित करने और ममता वाहन को उपयोग में लाने को कहा। डीसी ने बरसात के मौसम में जलजनित बीमारियों, मच्छर के प्रकोप और स्वास्थ्य की बुनियादी सुविधाओं की जानकारी ली। आकस्मिक व्यवस्था दुरूस्त रखने, पूर्व से निरोधात्मक अभियान चलाते रहने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया। बैठक में उपायुक्त के अलावा सिविल सर्जन डॉ जेसी दास, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी बसंती ग्लादीस बाड़ा, सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, महिला पर्यवेक्षिकाएं एवं अन्य प्रमुख रूप से मौजूद थे।
Previous Articleघरेलू कार्य के लिए बालू लदे ट्रैक्टर न पकड़ें : रणधीर
Next Article बीसीसीआइ में जितने पूर्ण सदस्य, अब उतने वोट
Related Posts
Add A Comment