कुजू। मांडू विधायक जयप्रकाश भाई पटेल ने प्रखंड अंतर्गत करमा में बने दो शौचालय और एक ट्रांसफार्मर का उद्घाटन किया। दो पंचायतों में विधायक मद से करीब 6 लाख रुपये की लागत से बने दो शौचालय और 200 केवीए ट्रांसफार्मर का उद्घाटन विधायक जयप्रकाश भाई पटेल ने फीता काटकर किया।

मौके पर विधायक श्री पटेल ने कहा कि क्षेत्र का विकास करना हमारी प्राथमिकताओं में शामिल है। हमारे पिता पूर्व विधायक रहे स्वर्गीय टेकलाल महतो के क्षेत्र के विकास के लिए देखे गये सपना को पूरा करना उनकी सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उन्होंने कहा की पूरे झारखंड में बारिश के अभाव के कारण सही से धान रोपनी नहीं हो पा रहा है। इस स्थिति में झारखंड सरकार को हर हाल में प्रदेश को सूखाड़ घोषित करना चाहिए। बाद में उन्होंने करमा उत्तरी पंचायत सचिवालय में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। जिसकी अध्यक्षता करमा उत्तरी पंचायत अध्यक्ष सुखदेव महतो और संचालन डॉ. हरिशंकर बिहारी ने की। बैठक के दौरान संगठन की मजबूती, बूथ स्तर पर चर्चा करना, राज्य सरकार की विफलताओं को गांव गांव तक पहुंचान सहित आदि बिंदुओं पर चर्चा की गर्यी।

ये लोग थे मौके पर मौके पर विधायक प्रतिनिधि मोहरलाल महतो, राजनाथ महतो, रामेश्वर महतो, भुवनेश्वर महतो, मनोज महतो, खिरोधर महतो, जाकिर हुसैन, महेंद्र महतो, इमाम अली, जगदीश करमाली, धनेश्वर महतो, बालेश्वर महतो, प्रेम ठाकुर, चितन ठाकुर, सुरेंद्र करमाली, शंकर प्रसाद गुप्ता, सुखदेव महतो गुप्ता रामप्रवेश साव, गणेश महतो, टिकेश्वर महतो, नारायण महतो, सर्वेश्वर राम , नारायण ठाकुर, शकील अहमद, अफजाल अंसारी नासिर हुसैन, जियाउल अंसारी, बबीता कुमारी आदि उपस्थित थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version