धनबाद. कोयला सचिव डॉ इंद्रजीत सिंह गुरुवार को धनबाद आएंगे। वे 14 महीने से बंद पड़े धनबाद-चंद्रपुरा रेल रूट का जायजा लेंगे। उनके इस दौरे से इस लाइन का भविष्य जुड़ा हुआ है। कोयला सचिव इस बात की संभावना तलाशेंगे कि इस रेल रूट पर फिर से ट्रेनों का परिचालन संभव है या नहीं। दो दिनों के धनबाद दौरे के बाद वे दिल्ली लौटकर कोयला मंत्री को अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे।
डॉ इंद्रजीत साथ ही भूमिगत अग्नि प्रभावित इलाकों में रहनेवालों के पुनर्वास के लिए किए जा रहे कार्यों की समीक्षा भी करेंगे। इस सिलसिले में बीसीसीएल के मुख्यालय कोयला भवन में होनेवाली हाई पावर सेंट्रल कमिटी (एचपीसीसी) की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। कोयला सचिव के साथ एक उच्चस्तरीय टीम भी धनबाद आएगी। इसमें झारखंड के मुख्य सचिव सुधीर त्रिपाठी, खान विभाग के अपर निदेशक एसके सिन्हा, केंद्रीय वन एवं पर्यावरण तथा खनन मंत्रालय के पदाधिकार शामिल होंगे। कोयला मंत्रालय के तकनीकी निदेशक पीयूष कुमार बुधवार को ही धनबाद पहुंच चुके हैं। उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक की तैयारियों पर चर्चा भी की।

सेंद्रा-बांसजोड़ा में देखेंगे आग से डीसी रेल लाइन को कितना खतरा : बीसीसीएल सूत्रों के अनुसार, कोयला सचिव मौके पर पहुंचकर समझने की कोशिश करेंगे कि रेल लाइन को आग से कितना खतरा है। उच्चस्तरीय टीम के अन्य सदस्यों के साथ बीसीसीएल के अधिकारी भी मौके पर रहेंगे। कोयला सचिव वहां से गोधर ओसीपी जाएंगे। वहां आग की भयावहता की स्थिति देखने के साथ कंपनी के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देंगे। गोधर के बाद वे झरिया होते हुए घनुडीह गांव जाएंगे। वहां भूमिगत आग से प्रभावित लोगों से मिलकर उनकी समस्याएं जानेंगे। वे लोदना के एनटीएसटी प्रोजेक्ट को भी देखेंगे। उसके बाद गोकुल पार्क में पौधरोपण करेंगे।

बेलगड़िया में जानेंगे : किस तरह किया जा रहा है पुनर्वास
कोयला सचिव झरिया से वापसी के क्रम में दोपहर 2:30 बजे बेलगड़िया और करमाटांड़ जाएंगे। वहां फायर एरिया में रहनेवाले परिवारों के पुनर्वास के लिए जेआरडीए की ओर से बनाए जा रहे आवासों को देखेंगे। कोयला सचिव के साथ राज्य के मुख्य सचिव सुधीर त्रिपाठी, धनबाद के डीसी और बीसीसीएल के पदाधिकारी भी रहेंगे। बेलगड़िया में शिफ्ट किए गए विस्थापितों से भी बातचीत करेंगे।

बीसीसीएल के कामकाज की भी करेंगे समीक्षा : कोयला भवन में शाम 4:00 बजे झरिया मास्टर प्लान के तहत हाई पावर सेंट्रल कमेटी (एचपीसीसी) की बैठक होगी। धनबाद में पहली बार इस कमेटी की बैठक हो रही है। इसमें राज्य के मुख्य सचिव सुधीर त्रिपाठी के साथ-साथ धनबाद के डीआरएम अनिल कुमार मिश्रा समेत कमेटी के सदस्यों के साथ पुनर्वास कार्य की समीक्षा करेंगे। फिर बीसीसीएल के उत्पादन, डिस्पैच आदि की भी उसके अधिकारियों के साथ समीक्षा करेंगे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version