इटखोरी: झारखंड के प्रसिद्ध तीन धर्मो का संगम स्थल मां भद्रकाली मंदिर में सावन अंतिम सोमवारी के अहले सुबह मंदिर स्थित उत्तरवाहिनी मुहाने नदी में परिजनों के साथ स्नान करने के दौरान चौपारण थाना क्षेत्र के महराजगंज निवासी किशोरी साव के 14 वर्षीय पुत्र गोलू कुमार पेमन साव के 14 वर्षीय पुत्र सन्नी कुमार मनोज प्रजापति के 12 वर्षीय पुत्र शाहिल कुमार 15 वर्षीय कुंदन कुमार व संतोष प्रजापति के 15 वर्षीय बबलू कुमार की नदी में डूबने की खबर है परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है वही स्थानीय मलाह सन्नी एवं अर्जुन राणा के द्वारा नदी में खोज बिन जारी है।मौके पर चतरा डीएसपी पीताम्बर सिंह खेरवार पहुचें है।वही स्थानीय थाना प्रभारी अशोक राम ने दल के साथ मौजूद है।खबर के बाद देखने वालों का लगा तांता।