सरायकेला. सरायकेला डीसी ऑफिस के सामने शुक्रवार देर रात 11:30 बजे सड़क हादसे में बिजली विभाग के दो अधिकारी और तीन कर्मचारी समेत पांच लोगों की मौत हो गई। जबकि दो अन्य घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बिजली विभाग के अधिकारी और कर्मचारी बोलेरो में सवार थे। उनकी टक्कर सामने से आ रही एक ट्रेलर से हुई। घटना की सूचना के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और कानूनी कार्रवाई में जुट गई है।
चाइबासा से लौट रहे थे बिजली कर्मचारी और अफसर
पुलिस के मुताबिक, बोलेरो सवार बिजली विभाग के अधिकारी और कर्मचारी चाइबासा में पावर ग्रिड में नया ट्रांसफॉर्मर लगाने गए थे। इसके बाद वे देर शाम आदित्यपुर लौट रहे थे। इसी दौरान डीसी आवास के सामने इनकी बोलेरो की टक्कर आदित्यपुर से चाइबासा जा रहे ट्रेलर से हो गई। आमने-सामने की टक्कर में बिजली विभाग के एसडीओ आदित्यपुर 35 वर्षीय अमित कुमार दुबे (मुजफ्फरपुर) , जूनियर इंजीनियर 29 वर्षीय बिपिन बिहारी सिंह (यूपी), कर्मी 35 वर्षीय गणेश महतो (पतरातू ), 35 वर्षीय रंजीत कुमार चौधरी (डाल्टनगंज) और पारसनाथ (हाट गम्हरिया) की मौत हो गई। जबकि बोलेरो ड्राइवर शंकर गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ट्रेलर चालक भी गंभीर रूप से घायल
पुलिस ने बताया कि सड़क हादसे में ट्रेलर चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसे इलाज के लिए जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है।