मुंबई। विनेश फोगट ने 2018 एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीता। विनेश की इस जीत पर देश की सेलिब्रिटीज ने विनेश को देश का नाम राेशन करने पर बधाई दी। इस मामले में भला आमिर खान कहां पीछे रहते। आमिर ने अपने ही अंदाज में विनेश को बधाई देते हुए ट्वीट किया- म्हारी छोरियां छोरों से कम हैं के। हालांकि महावीर फोगट ने अामिर के इस ट्वीट का बेहद शानदार रिप्लाय दिया है।
महावीर फोगट का अलग अंदाज : आमिर के ट्वीट पर महावीर फोगट ने रिप्लाय करते हुए लिखा है – म्हारी छोरियां छोरों से चार कदम आगे हैं जी। इसके पहले एक और ट्वीट में विनेश को बधाई देते हुए महावीर ने पोस्ट किया – ‘वाह विनेश, जीत लिया तनै गोल्ड अर दिल’
– महावीर ने विनेश को एक मैसेज देते हुए लिखा है- एक बात याद रखना बेटी, गोल्ड जीती तो मिसाल बन जाएगी, और मिसालें दी जाती हैं भुलाई नहीं जाती।
फाेगट सिस्टर्स की बायोपिक है दंगल : आमिर खान ने महावीर फोगट और उनकी बेटियाें गीता और बबीता फोगट की बायोपिक बनाई थी दंगल, जिसमें महावीर फोगट का किरदार आमिर ने ही निभाया था। एशियन गेम्स में गोल्ड जीतने वाली विनेश फाेगट महावीर फोगट की भतीजी हैं।
ठग्स ऑफ हिन्दोस्तां में आएंगे नजर आमिर : आमिर खान की अगली फिल्म ठग्स ऑफ हिन्दोस्तां है। जो नवम्बर 2018 में रिलीज हो सकती है। इसमें आमिर खान के साथ कटरीना कैफ, अमिताभ बच्चन, जारा शेख भी होंगी।