नगर उंटारी। श्री बंशीधर मंदिर में आयोजित श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के अवसर पर सोमवार को सात दिवसीय श्री भागवत कथा एवं रासलीला का उद्घाटन किया गया। भागवत कथा का उद्घाटन पूर्व विधायक अनंत प्रताप देव, 20 सूत्री उपाध्यक्ष सिद्धेश्वर लाल अग्रवाल, नगर पंचायत अध्यक्ष विजयालक्ष्मी, राजेश प्रताप देव एवं थाना प्रभारी निरंजन कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। भागवत कथा प्रवचन वृंदावन से पधारे राजीव लोचन शास्त्री जी द्वारा किया जा रहा है। इससे पूर्व श्री बंशीधर मंदिर से एक शोभायात्रा निकाली गयी। शोभायात्रा में राजेश प्रताप देव श्री भागवत महापुराण अपने मस्तक पर लेकर आगे आगे चल रहे थे। शोभा यात्रा प्रवचन स्थल पर पहुंचा जहां वैदिक मंत्रों के साथ भागवत महापुराण की पूजा अर्चना की गयी। उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक अनंत प्रताप देव ने कहा कि श्री बंशीधर मंदिर में विराजमान श्री बंशीधर भगवान की प्रतिमा अद्वितीय है।

   उन्होंने कहा कि हमें अपने से बड़ों को जय श्री बंशीधर कह कर अभिवादन करने की परंपरा स्थापित करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि आप सभी एक सप्ताह तक भागवत कथा का रसपान करें। उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सिद्धेश्वर लाल अग्रवाल ने कहा कि भगवान श्री बंशीधर की प्रतिमा ही नहीं बल्कि यह मंदिर ही पूरे विश्व में अद्वितीय है उन्होंने मंदिर के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि कहीं भी पहले मंदिर का निर्माण होता है उसके बाद भगवान की प्रतिमा स्थापित होती है लेकिन श्री बंशीधर मंदिर में पहले भगवान विराजमान हुए उसके बाद मंदिर का निर्माण हुआ। नगर पंचायत अध्यक्ष विजयालक्ष्मी ने कहा कि जहां भगवान श्री बंशीधर साक्षात विराजमान है कभी भी हमारे नगर उंटारी पर दैविक आपदा का प्रकोप नहीं हुआ है। इस मौके पर रामानंद पांडे,  मुक्तेश्वर पांडेय, अमरनाथ पांडेय, नंदू लाल, सुजीत अग्रवाल, वीरेंद्र प्रसाद, सत्य नारायण मिश्र, राजन कुमार, पिंकू पांडेय सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version