बिशुनपुर। बिशुनपुर थाना क्षेत्र के चट्टी सेरका निवासी रवि सिंह को दुष्कर्म के मामले में सजा सुनायी गयी है। जिसके बाद बिशनपुर पुलिस ने उसे सोमवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। घटना के संबंध में मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार 2004 में गांव के एक युवती ने रवि सिंह पर बहला-फुसलाकर शादी का प्रलोभन देकर दुष्कर्म करने का मामला बिशनपुर थाना में दर्ज करायी गयी थी। जिसके बाद रवि सिंह को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया । जिसके बाद वह लड़की ने कोर्ट में कंप्रोमाइज कर रवि सिंह को जमानत पर बाहर निकाला और दोनों विवाह कर साथ रहने लगे। जिस दरमियान उसके 3 बच्चे भी हुए अभी सभी परिवार साथ रह रहे थे कि अचानक कोर्ट से बिशनपुर थाना में वारंट आया कि दुष्कर्म के मामले में रवि सिंह को सजा हो गया है और पुलिस ने गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया। इस संबंध में थाना प्रभारी अनिल नायक ने बताया कि जिस लड़की ने रवि सिंह पर दुष्कर्म का प्राथमिकी दर्ज करायी थी। फिलहाल उसी लड़की से रवि सिंह साथ रह रहा है और दोनों के 3 बच्चे भी हैं। परंतु कोर्ट में इसकी जानकारी नहीं दी जाने के कारण रवि सिंह केस चलता रहा और सजा हो गयी। परंतु मामला कोर्ट का है जिस कारण हम कुछ भी नहीं बोल सकते हैं।
मेरे परिवार का भरण-पोषण कौन करेगा : इधर रवि सिंह की पत्नी ने बताया कि पहले मैं प्राथमिकी दर्ज करायी थी और रवि सिंह जेल गया। जिसके बाद मैं कोर्ट में कंप्रमाइज कर उसे बाहर निकाली और हम लोग साथ रह रहे हैं और हमारे छोटे-छोटे 3 बच्चे भी हैं। इधर कोर्ट ने रवि सिंह को सजा सुना दी। जिससे मुझे एवं मेरे बच्चों को भारी परेशानी हो गयी है। अब मेरे पति के जेल जाने के उपरांत हम लोगों का भरण पोषण करने वाला कोई नहीं रह गया है।