हजारीबाग। उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला के निर्देश पर स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2018 में जिले के लोगों की भागीदारी सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से शुक्रवार को समाहरणालय परिसर स्थित सूचना भवन सभागार में कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए सदर अनुमंडल पदाधिकारी आदित्य रंजन ने कहा कि स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2018 के लिए गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध एसएसजी-18 मोबाइल एप के माध्यम से फीडबैक दिया जाना है। राष्ट्य स्तर पर चयनित स्वतंत्र एजेंसी द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण का कार्य 31 अगस्त तक किया जा रहा है। इस सर्वेक्षण में लोगों द्वारा दिये गये फीडबैक के आधार पर जिले की रैंकिंग की जायेगी। उन्होंने कहा कि एसएसजी-18 के माध्यम से हजारीबाग जिले में ज्यादा से ज्यादा लोग अपना फीडबैक देकर जिले की रैंकिंग को बेहतर करने में सहयोग कर सकते हैं, तभी हजारीबाग जिला राष्टीय स्तर पर अपना एक अलग स्थान प्राप्त कर सकता है। ऐसी स्थिति में आप सबों का सहयोग अपेक्षित है।
कार्यशाला में गूगल प्ले स्टोर स्टोर से एसएसजी-18 एप डाउनलोड करने से लेकर फीडबैक देने तक की जानकारी दी गयी। मौके पर कार्यशाला में उपस्थित समाज कल्याण विभाग से जुड़े आंगनबाड़ी, सेविका-सहायिका, जलसहिया, स्वास्थ्य विभाग के एएनएम, स्वास्थ्य कर्मी, शिक्षा विभाग के बीइइओ, बीआरपी, सीआरपी, जेएसएलपीएस, ई ब्लॉक मैनेजर, बीपीओ, बीडीयू आदि को अपने अपने स्तर से लोगों से फीडबैक दिलाने का आग्रह किया गया। मौके पर सभी कर्मियों को इससे संबंधित लक्ष्य निर्धारित किये गये। ज्ञात हो कि पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण-2018 को लांच किया गया है। इसके अंतर्गत राष्टीय स्तर पर कुल 680 जिलों के 6880 गांवों में राष्टीय स्तर पर चयनित स्वतंत्र एजेंंसी द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण का कार्य 1-31 अगस्त, 2018 तक किया का जा रहा है।राष्टीय स्तर पर स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले जिलों/राज्य को आगामी 2 अक्टूबर, 2018 को नयी दिल्ली प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया जायेगा। इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी, स्वच्छ भारत मिशन सहित कई विभागों के कर्मी, स्वच्छताग्राही आदि मौजूद थे।