बोकारो। मुख्यमंत्री रघुवर दास और केंद्रीय नागर विमानन राज्यमंत्री जयंत सिन्हा शनिवार को बोकारो हवाई अड्डा के विस्तारीकरण का शिलान्यास करेंगे। 38.50 करोड़ की लागत से बोकारो एयरपोर्ट का विस्तारीकरण किया जायेगा, जिसके तहत रनवे की लंबाई बढ़ाने और बाउंड्री बनाने के काम की शुरुआत की जायेगी। शुक्रवार को डीसी मृत्युंजय कुमार वर्णवाल, एसपी कार्तिक एस समेत जिले के अधिकारी और रांची से आये एयरपोर्ट के अधिकारियों ने स्थल का जायजा लिया और यहां सुरक्षा के संदर्भ में चर्चा की।
बताते चलें कि पिछले सप्ताह भी कोलकाता से एयरपोर्ट आॅथोरिटी के रिजनल डॉयरेक्टर केएल शर्मा ने बोकारो हवाई अड्डे का निरीक्षण किया था। इससे पूर्व बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के डायरेक्टर पीआर बोरियार और सिविल इंजीनियर सिपरदीप सिंह ने भी एयरपोर्ट का निरीक्षण कर अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंपी थी।

रनवे की लंबाई बढ़ेगी : बताया जा रहा है कि रनवे की लंबाई बढ़ाकर 1650 मीटर करने की योजना है और यह कार्य दिसंबर तक पूरा कर लिया जायेगा। जल्द ही यहां के लोग बोकारो से कोलकाता, रांची और पटना के लिए हवाई मार्ग से आ जा सकेंगे। रनवे को 72 सीटर विमान के परिचालन के लायक बनाया जा रहा है, ताकि विमान को उतारने में किसी तरह की कोई दिक्कत का सामना करना न पड़े।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version