नयी दिल्ली। इसमें कोई शक नहीं कि सलॉन जाकर हजारों रुपये खर्च करने के बाद भी वह हेयर कलर हमारे बालों पर उतने लंबे समय तक नहीं टिकता जितना हम चाहते हैं कि वह रहे। कलर लगवाने के महज कुछ हफ्तों के अंदर ही बालों से कलर फेड होने लगता है। ऐसे में हम आपको बता रहे हैं जरूरी टिप्स जिन्हें फॉलो करने के बाद आपके बालों पर हेयर कलर लंबे समय तक ज्यों का त्यों बना रहेगा।
72 घंटे तक न करें शैंपू : हेयर कलर करवाने के बाद आपको पूरे 72 घंटे तक यानी 3 दिन तक शैंपू नहीं करना चाहिए। ऐसा करने से हेयर क्युटिकल को कलर को लॉक करने का पूरा समय मिल जाता है जिससे कलर बालों पर लंबे समय तक टिकता है। इसके अलावा हर हफ्ते जल्दी-जल्दी शैंपू न करें। ऐसा इसलिए क्योंकि क्योंकि ज्यादा शैंपू करने से न सिर्फ बालों का नैचरल ऑइल खत्म होता है बल्कि बालों में लगे कलर मॉलुक्यूल को भी यह कम करने लगता है। लिहाजा अगर 1 या 2 दिन शैंपू न करने पर आपके बाल ऑइली या ग्रीजी हो जाएं तो बालों की जड़ों में ड्राई शैंपू यूज करें।
सही शैंपू यूज करें : बालों में कलर लगाने के बाद नॉर्मल शैंपू यूज करने की बजाए सल्फेट फ्री शैंपू यूज करें या फिर वैसे शैंपू का इस्तेमाल करें जो खासतौर पर कलर्ड बालों के लिए बनाए गए हों। एक कदम और आगे बढ़ते हुए आपको अपने कलर्ड बालों को वॉश करने के लिए फिल्टर्ड पानी का इस्तेमाल करना चाहिए। ऐसा करने से पानी में मौजूद क्लोरीन और केमिकल्स बालों तक नहीं पहुंचेगे और बालों में लगा कलर लंबे समय तक ज्यों का त्यों बना रहेगा। सबसे जरूरी यह है कि आप गर्म पानी से बाल न धोएं क्योंकि इससे बालों का कलर और मॉइश्चर दोनों खत्म होने लगता है।
शैंपू से पहले कंडिशनर का इस्तेमाल : आमतौर पर जहां बालों में हम शैंपू करने के बाद कंडिशनर का इस्तेमाल करते हैं वहीं कलर्ड बालों में कलर लॉक रखने के लिए इसका उलटा करें यानी पहले बालों में कंडिशनर लगाएं, फिर इसे पानी से धोएं, फिर शैंपू से बाल धोएं और फिर साफ पानी से बालों को अच्छी तरह से धो लें। ऐसा करने से आप अपने बालों पर प्रोटेक्टिव लेयर बना लेंगी और बालों पर लगा कलर लंबे समय तक टिकेगा।
बालों को सूरज की किरणों से बचाएं : जब भी आप कहीं बाहर निकलें तो बालों को सूरज की हानिकारक किरणों से बचाने के लिए हमेशा ही हैट या स्कार्फ का इस्तेमाल करें। इससे भी बालों का हेयर कलर फेड होने से बच जाएगा। साथ ही हेयर स्टाइलिंग करते वक्त बहुत ज्यादा हीटिंग मटीरियल यूज करने से बचें। पूल में स्विमिंग करने जाने से पहले बालों में नारियल तेल लगाना न भूलें।