भिलाई: 30 दिन में डेंगू से हुई 33 मौतों के बाद बुधवार को स्वास्थ्य मंत्री अजय चंद्राकर भिलाई पहुंचे। चंद्राकर ने डेंगू प्रभावित वार्डों और अस्पतालों में मरीजों से बात भी की। इतनी मौतों के बाद लोगों के मन में यही सवाल था कि, आखिर स्वास्थ्य मंत्री इतने दिनों तक शहर में क्यों नहीं आए। बुधवार को दैनिक भास्कर ने चंद्राकर जब इसका जवाब मांगा तो उन्होंने कहा, यहां के विधायक और मंत्री प्रेमप्रकाश पांडेय हैं। किसी मंत्री की ग्राउंड लेवल पर भूमिका नहीं होती। डेंगू को लेकर उन्होंने हमें जो सुझाव दिया, हमने वो व्यवस्था की। डॉक्टर तैनात किए, इलाज भी फ्री किया। जो राहत हम दे सकते थे, वो दी। हम प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से उपस्थित रहे।

ये जरूरी नहीं कि सभी मौतें डेंगू से ही हुई हों : चंद्राकर के अनुसार डेंगू फैलने में मौसम, पानी और लोगों में जागरूकता की कमी जिम्मेदार है। उनका कहना है कि यह वक्त किसी को जिम्मेदार ठहराने का नहीं है। मंत्री चंद्राकर ने मीडिया से कहा कि किसी व्यक्ति विशेष या संस्था को जिम्मेदार ठहराने से कुछ नहीं होता। सबको मिलकर डेंगू का सामना करना है। अब हम रोकथाम की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। 36 से 48 घंटे तक बारिश हो रही है। इसलिए पहले मौसम और जलजनित चीजों से निपटेंगे। इसके बाद प्रशासनिक स्तर पर कोई लापरवाही मिलेगी तो कार्रवाई करेंगे। डेंगू प्रभावितों का मुफ्त इलाज हो रहा है। सभी मौतें डेंगू से हुईं, यह जरूरी नहीं और भी कारण हो सकते हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version