बोकारो: जिले के सेक्टर-4 सिटी सेंटर स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में देर रात 1 बजे के आस-पास अचानक आग लग गई. आग लगने से वहां मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई. वहां के दुकानदारों ने तुरंत इसकी सूचना फायर बिग्रेड को दी. फायर बिग्रेड ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का काम किया.
बैंक के पास ही स्थित एक होटल के गार्ड ने बताया कि वह रात को अपनी ड्यूटी में आए तो बैंक से धुंआ निकल रहा था. ये देखने के बाद उसनें इसकी सूचना तुरंत फायर बिग्रेड को दी. इस दौरान आसपास के लोगों ने भी आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन बैंक का गेट बंद था. इसके बाद फायर बिग्रेड के कर्मचारी पहुंचे और आग पर काबू पाने में लग गये. आग बैंक के ऊपरी तल्ले में लगी थी. अंदेशा लगाया जा रहा है की आग लगने से बैंक के ऊपरी तल्ले का सारा फर्नीचर, टेबल, फाइल सहित अन्य सामान जलकर गया होगा. बैंक खुलने के बाद इस बात का पता चलेगा कि कुल नुकसान कितना हुआ है. लेकिन अंदाजे से लाखों का नुकसान होने की बात कही जा रही है.

गिरफ्तारी के विरोध में ग्रामीणों ने किया रेल-लाइन का घेराव, स्थिति तनावपूर्ण
आग किन कारणों से लगी यह अभी पता नहीं चल पाया है. परन्तु आग से बैंक को भारी क्षति होने की संभावना जताई जा रही है. बैंक का ऊपरी तल्ला पूरी तरह आग के जद में था और दमकल की सात गाड़ियां आग काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाने में सफल रही.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version