इस्लामबाद: इमरान खान की पार्टी तहरीक ए इंसाफ ने आज उन्हें औपचारिक रूप से प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार चुन लिया है. इमरान खान 14 अगस्त को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. इसी दिन पाकिस्तान अपना स्वतंत्रता दिवस भी मनाता है. पार्टी के वरिष्ठ नेता अरीफ अल्वी ने कहा है कि इमरान खान का नामांकन महज औपचारिकता था और उन्हें सभी का समर्थन मिला. सभी 120 पार्लियामेंटी कमेंटी सदस्यों ने इमरान खान का एक स्वर में शीर्ष पद के लिए समर्थन किया. इमरान खान कैबिनेट गठन के लिए मंत्रियों का चयन स्वयं करेंगे. प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार चुने जाने के बाद इमरान खान को उनकी पार्टी के सभी नेताओं ने शुभकामनाएं दीं. इस बात की संभावना है कि अरीफ अल्वी को इमरान खान अपने कैबिनेट में ऊंचा ओहदा दें या फिर उन्हें नेशनल असेंबली का स्पीकर बनाया जाएगा. इस्लामाबाद के एक होटल में आज हुई बैठक में इमरान खान को नेता चुना गया. उल्लेखनीय है कि 25 जुलाई को पाकिस्तान में हुए चुनाव में इमरान खान की पार्टी सबसे बड़ा दल बनी, लेकिन उन्हें स्पष्ट बहुमत नहीं मिला है. उन्हें बहुमत के लिए 20 दूसरे सांसदों की जरूरत होगी. वहीं, विपक्षी पार्टी नवाज शरीफ की पाकिस्तान मुसलिम लीग एवं बिलावल भुट्टो की पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी ने हाथ मिला लिया है और अन्य छोटी पार्टियों के सहयोग से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में शहबाज शरीफ को मैदान में उतारने का निर्णय लिया है. शहबाज शरीफ नवाज शरीफ के छोटे भाई व पाकिस्तान मुसलिम लीग – नवाज के अध्यक्ष हैं. इन दोनों के गंठबंधन को बहुमत के लिए 29 सांसदों की जरूरत होगी.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version