तिरुअनंतपुरम. केरल से 12 दिनों के बाद थोड़ी राहत की खबर आ रही है। मौसम विभाग ने अगले चार दिन बारिश नहीं होने का अनुमान जताया है। रविवार को 13 और शव मिलने के बाद आठ अगस्त से अब तक 210 लोगों की मौत हो गई। वहीं, इस मानसून में बारिश, बाढ़ और भूस्खलन में करीब 400 से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। उधर, कोच्चि के आईएनएस गरुड़ नेवल एयर स्टेशन पर सोमवार को पैसेंजर फ्लाइट उतारी गई। 14 अगस्त को पेरियार नदी में आई बाढ़ का पानी कोच्चि इंटरनेशनल एयरपोर्ट के परिसर में भर जाने की वजह से इसे 26 अगस्त तक बंद करने का फैसला किया गया।
केरल के मुख्यमंत्री पी विजयन ने कहा कि बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत और बचाव का कार्य तेजी से जारी है। करीब 7.5 लाख लोग बेघर हो चुके हैं। इनके लिए 5,645 राहत शिविर बनाए गए हैं। राज्य के 14 में से करीब 11 जिले बारिश और बाढ़ से प्रभावित हैं, लेकिन सबसे ज्यादा असर अलाप्पुझा, एर्नाकुलम और त्रिशूर में देखा जा रहा है।
अभी भी हजारों की तादाद में लोग फंसे : चेंगन्नूर, पांडलम, तिरुवल्ला और पथानामथिट्टा जिलों में ऐसे कई इलाके हैं, जहां अभी भी हजारों लोग फंसे हैं।