गढ़वा। डीआरडीए परियोजना पदाधिकारी विमलेश विश्वकर्मा और जिला समन्वयक ओमप्रकाश पांडेय ने पीएम आवास निर्माण की समीक्षा की। समाहरणालय स्थित सभागार में आयोजित इस बैठक में उन्होंने प्रखंड समन्वयकों को आवास निर्माण में तेजी लाने संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इसमें वित्तीय वर्ष 2016-17, 2017-18 और 2018-19 के तहत स्वीकृत पीएम आवास का भौतिक और वित्तीय प्रगति, वित्तीय वर्ष 22016-17 के लिए निर्धारित अतिरिक्त लक्ष्य के विरूद्ध शत प्रतिशत निबंधन करने, जियो टैगिंग, स्वीकृति एवं प्रथम एफटीओ का ब्योरा लिया गया। इसके अलावा वर्षवार खाता सत्यापन में गैप समाप्त करने का निर्देश दिया गया। बाबा साहेब अंबेडकर आवास, इंदिरा आवास के भौतिक सत्यापन की भी समीक्षा की गयी। बैठक में बेहतर प्रधानमंत्री आवास निर्माण कराने वाले लाभुकों को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सम्मानित करने का निर्णय लिया गया तथा प्रखंड समन्वयकों से ऐसे लाभुकों की सूची उपलब्ध कराने को कहा गया। पूर्ण आवास अभिशरण के तहत शौचालय निर्माण, विद्युत कनेक्शन, गैस कनेक्शन, मनरेगा से 95 मानव दिवस सृजन, ग्रामीण राजमिस्त्री प्रशिक्षण की समीक्षा की गयी। बैठक में प्रखंड समन्वयक नागेंद्र कुमार, मनीष कुमार, पंकज कुमार, रूबी कुमारी, स्नेहा सिंह, प्रिया कुमारी, संगीता कुमारी, श्वेता अमु, राहुल कुमार, पवन कुमार आदि उपस्थित थे।