श्रीनगर : कश्मीर घाटी में बीते कई दिनों से आतंकियों के खिलाफ जारी ऑपरेशंस के बीच सुरक्षा एजेंसियों ने घाटी के मोस्ट वांटेड आतंकियों की एक नई सूची जारी की है। कश्मीर के अलग अलग जिलों में काम कर रहे इन आतंकियों की सूची में हिज्बुल मुजाहिदीन, लश्कर-ए-तैयबा, अंसार गजवात-उल-हिंद, जैश-ए-मोहम्मद और अल बदर के कई मोस्ट वॉन्टेड आतंकियों का नाम शामिल है। माना जा रहा है कि इस सूची के जारी होने के बाद आने वाले वक्त में इन आतंकियों के खिलाफ इनके संबंधित जिलों में बड़े अभियान चलाए जा सकते हैं।
सुरक्षा एजेंसियों द्वारा जारी इस सूची में हिज्बुल मुजाहिदीन के आतंकी रियाज नाइकू का नाम सबसे ऊपर है। रियाज नायकू घाटी में साल 2010 से सक्रिय है और सुरक्षा एजेंसियां काफी लंबे समय से उसकी तलाश कर रही है। मूल रूप से बेगपोरा, पुलवामा का रहने वाला रियाज नाइकू A++ कैटगरी का आतंकी है। नाइकू के अलावा हिज्बुल के A++ कैटिगरी के आतंकी सैफुल्लाह (निवासी-मलंगपोरा, पुलवामा), जीनत उल इस्लाम (निवासी- सुगन, शोपियां) का नाम भी इस सूची में शामिल है।
मन्नान वानी का नाम भी लिस्ट में शामिल
इन सब के साथ हिज्बुल द्वारा नियुक्त अनंतनाग के जिला कमांडर अशरफ मौलवी (निवासी-कोकरनाग), पुलवामा के जिला कमांडर आदिल भट (निवासी-मलंगपोरा), कुपवाड़ा के जिला कमांडर मन्नान वानी (निवासी-लोलाब, कुपवाड़ा) और कुलगाम के जिला कमांडर हिलाल उर्फ अबु माज (निवासी-कुलगाम) का नाम भी इस सूची में शामिल किया गया है। इनमें हिलाल उर्फ अबु माज को हाल ही में मारे गए हिज्बुल कमांडर अल्ताफ काचरू की जगह कुलगाम जिले का कमांडर बनाया गया है।
लश्कर के स्थानीय और पाकिस्तानी आतंकियों का नाम
हिज्बुल के अलावा लश्कर-ए-तैयबा के लिए भी घाटी में अलग-अलग जिलों में काम कर रहे कमांडरों के नाम भी इस टॉप हिट लिस्ट में शामिल किए गए हैं। इनमें पुलवामा का जिला कमांडर फिरदौस उर्फ अबु हंजुल्ला, शोपियां का कमांडर मुश्ताक मीर, अनंतनाग का कमांडर इदरीस भट, कुलगाम का कमांडर आजाद मलिक, बारामुला का कमांडर अबु जरगाम (निवासी-पाकिस्तान) और बांदीपोरा जिले का कमांडर सलीम बिल्लू सुरक्षाबलों की हिट लिस्ट के नामों में शामिल है। लश्कर के इन सभी कमांडर A++ कैटिगरी के आतंकियों की सूची में शामिल हैं।
सुरक्षाबलों पर हमले समेत कई गंभीर आरोप
इनमें से कई पर कश्मीर घाटी में सुरक्षाबलों पर हमले समेत हथियार लूट और दहशत की साजिश रचने के आरोप हैं, जिसे देखते हुए एजेंसियां और सेना काफी लंबे समय से इनकी तलाश कर रही है। सुरक्षा एजेंसियों की हिट लिस्ट में लश्कर और हिज्बुल के अलावा घाटी में सक्रिय कुछ अन्य आतंकी संगठनों के कमांडरों का नाम भी शामिल है। इनमें अंसार गजवात उल हिंद का मोस्ट वॉन्टेड कमांडर जाकिर नाइकू, पुलवामा जिले में सक्रिय जैश आतंकी जाहिद भट्ट और शोपियां निवासी शाहीजहां का नाम प्रमुख है।