जमशेदपुर : शहर में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. यहां ट्यूशन जा रही एक छात्रा के साथ एक युवक ने दुष्कर्म करने का प्रयास किया. आरोपी युवक ने छात्रा को अकेला देख उसके साथ मारपीट कर जबरदस्ती करने का प्रयास किया. वहीं छात्रा ने भाग कर अपनी जान बचाई. जेबीएम महिला मोर्चा के नेताओं ने पिड़ित छात्रा को लेकर साकची महिला थाने पहुंची. जहां आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज करवा कर कड़ी कारवाई करने की मांग की गई. छात्रा को काफी चोट लगी है. छात्रा ने बताया कि अमनदीप सिंह नामक युवक सात महिने से मेरा पिछा कर रहा है. वह मेरा कॉलेज और ट्यूशन जाने के दौरान पिछा करता है. एक बार उसने मुझे कहा कि मैं तुमसे प्यार करता हूं. मैंने उसे मना कर दिया. जिसके बाद गुरूवार को मैं शाम को ट्यूशन से घर जा रही थी. तभी बाइक से आया और मुझे जबरदस्ती जुबिली पार्क की ओर ले जाने लगा. मैंने इसका विरोध किया तो उसने मुझे बूरी तरह पिटा. मेरी दोस्त ने जब लोगों को अवाज लगाई तो वो लड़का वहां से भाग गया.
पीड़िता ने कहा कि मैं पढ़ना चाहती हूं. लेकिन वह मुझे पढ़ने नहीं दे रहा है. मैं क्या करु. बताया जा रहा है कि लड़की सेकंड ईयर करीम सिटी कॉलेज कि छात्रा है. जिसे युवक ने कइ महिनो से परेशान किया है. और आज छात्रा को अकेला देख उसके साथ गलत करने का प्रयास किया. वहीं घटना के बाद छात्रा काफी डरी हुई है. छात्रा का रो-रो कर बूरा हाल है. उसे काफी चोट लगी है. वहीं घटना के बाद जेबीएम महिला नेताओं ने साकची महिला थाना में आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज करवा जल्द से जल्द कारवाई की मांग की है. आरोपी युवक का नाम अमनदीप सिंह बताया जा रहा है. जो कि गुरुद्ववारा बस्ती का रहने वाला है. कुछ महिने पहले जेल से छूट कर आया है. जिस पर ये आरोप लगे है. फिलहाल पुलिस शिकायत दर्ज कर पूरे मामले कि जांच चल रही है.