रांची : आगामी 25, 26 और 27 अगस्त के दौरान पूरे झारखंड में बारिश का अनुमान है, जिसका ज्यादा असर उत्तरी झारखंड पर होगा. मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र बना है जो झारखंड की तरफ बढ़ रहा है. अगले 2 दिनों तक तो हल्की-फुल्की बारिश हो सकती है. साथ ही 25 अगस्त से कहीं-कहीं भारी बारिश की भी संभावना जताई गई है.
राज्य में मानसून कमजोर रहा है और पूरे राज्य में सामान्य से कम बारिश हुई है. राज्य में अब तक केवल 72 फीसदी ही बारिश हुई है. इससे फसलों पर भी काफी प्रभाव पड़ेगा. झारखंड में अब तक 185 मिमी कम बारिश दर्ज की गई है. मौसम विभाग के निदेशक बीके मंडल के अनुसार अगले 48 घंटों तक हल्की-फुल्की बारिश हो सकती है. साथ ही कुछ जगहों भारी बारिश के आसार भी दिखाई दिए हैं.