रांची. अनगड़ा के सिकिदरी थाना क्षेत्र के कुच्चू में बीती रात अपराधियों ने एक क्रशर प्लांट में खड़ी जेसीबी मशीन को आग के हवाले कर दिया। हालांकि अपराधियों के भागने के दौरान लाेगों ने दो को पकड़ लिया। जबकि तीसरा भागने में कामयाब रहा। ग्रामीणों ने अपराधियों को पुलिस के हवाले कर दिया है।
पुलिस ने कुछ नक्सलियों को अरेस्ट भी किया था। पुलिस के अनुसार, जेसीबी मशीन के मालिक को दो साल पहले पीएलएफआई नक्सलियों द्वारा लेवी की मांग की गई थी। इस दौरान पुलिस ने कुछ नक्सलियों को अरेस्ट भी किया था। बीती रात तीन  अपराधियों ने जेसीबी में आग लगा दी और भागने लगे। लेकिन ग्रामीणों ने खदेड़कर दो को पकड़ लिया जबकि तीसरा भागने में कामयाब रहा।

तीन-चार महीने पूर्व ही जेल से बाहर आया था देव सिंह मुंडा : अपराधियों की पहचान चंदन पाहन और बिजय बेदिया के रूप में की गई। वहीं, भागने वाला देव सिंह मुंडा है। देव सिंह मुंडा पहले पीएलएफआई का एरिया कमांडर था। तीन-चार महीने पूर्व ही वो जेल से बाहर आया था। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version