नई दिल्लीः एयरलाइन कंपनी जेट एयरवेज ने कर्मचारियों की सैलरी में 25 फीसदी तक की कमी करने का फैसला किया है। कंपनी ने यह फैसला फ्यूल के महंगा होने और डॉलर के मुकाबले रुपए में गिरावट के कारण लिया है।
कितनी होगी कटौती
12 लाख रुपए तक सालाना पैकेज वालों की सैलरी 5 फीसदी और 1 करोड़ रुपए और उससे अधिक के पैकेज वालों की सैलरी 25 फीसदी तक कम होगी। जेट एयरवेज के एक सूत्र ने बताया, ‘सैलरी में कटौती कब तक जारी रहेगी, इसकी कोई समयसीमा तय नहीं है। यह भी नहीं बताया गया है कि बाद में काटी गई सैलरी वापस की जाएगी या नहीं। हमें केवल यह पता है कि मैनेजर से लेकर सीईओ तक सभी कर्मचारियों की सैलरी में कटौती होगी।’
होगी 500 करोड़ रुपए की बचत
एयरलाइन के टॉप मैनेजमेंट ने कर्मचारियों के साथ मीटिंग्स कर उन्हें सैलरी में कमी करने की जानकारी दी है। इस बारे में जेट एयरवेज को भेजी गई ई-मेल का जवाब नहीं मिला। सूत्र ने बताया कि पायलटों की सैलरी में लगभग 17 फीसदी की कमी होगी। जेट एयरवेज सैलरी पर सालाना लगभग 3,000 करोड़ रुपए खर्च करती है। इस कदम से उसे लगभग 500 करोड़ रुपए की बचत होगी। जेट एयरवेज ने पिछले वर्ष अगस्त में इसी तरह का एक कदम उठाते हुए लगभग 350 जूनियर पायलटों की सैलरी और अन्य बेनेफिट में करीब 30 फीसदी की कमी की थी।
Previous Articleमहेश भट्ट बना रहे हैं 27 साल पुरानी सड़क का रीमेक
Next Article बेटी सुहाना का पहला फोटोशूट, इमोशनल हुए शाहरुख