नई दिल्ली: द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) प्रमुख और तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री एम.करुणानिधि को संसद ने भावभीनी श्रद्धांजलि दी, जिसके बाद दिवंगत नेता के सम्मान में राज्यसभा और लोकसभा दोनों सदनों की कार्रवाई स्थगित कर दी गई। 94 वर्षीय नेता ने 11 दिन तक बीमारी से लड़ने के बाद मंगलवार शाम चेन्नई के कावेरी अस्पताल में अंतिम सांस ली। वह पांच बार तमिलनाडु के मुख्यमंत्री रहे, 13 बार तमिलनाडु विधानसभा में विधायक रहे और विधान परिषद सदस्य भी रहे।

करुणानिधि दो बार तमिलनाडु विधानसभा में विपक्ष के नेता भी रहे। अपने समर्थकों और प्रशंसकों में ‘कलईंगर’ के नाम से लोकप्रिय करुणानिधि राजनीति में आने से पहले तमिल फिल्मों के लिए स्क्रीनप्ले राइटर के रूप में भी काम करते थे। 1952 में आई हिट तमिल फिल्म ‘पराशक्ति’ तमिल सिनेमा के साथ ही करुणानिधि के जीवन के लिए भी महत्वपूर्ण मोड़ साबित हुई। स्पीकर ने कहा कि करुणानिधि जननायक थे और उनका निधन देश के लिए अपूरणीय क्षति है। सदस्यों ने दिवंगत नेता के सम्मान में कुछ पल का मौन रखा गया। इसके बाद सुमित्रा महाजन ने सदन की बैठक को उनके सम्मान में पूरे दिन के लिए स्थगित कर दिया।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version