रांची. लालू यादव का मेडिकल रिपोर्ट शुक्रवार की शाम को जारी किया गया। रिपोर्ट के मुताबिक, कुछ जांच आज हुई हैं जिनकी रिपोर्ट आ गई है जबकि कुछ जांच शनिवार और रविवार को होने हैं जिनकी रिपोर्ट आने में दो से तीन दिन का वक्त लग सकता है। ऐसे में लालू यादव फिलहाल तीन दिन और रिम्स में ही रहेंगे।
डॉक्टर उमेश प्रसाद और उनकी टीम ने मेडिकल रिपोर्ट जारी होने के बाद बताया कि लालू यादव का पल्स रेट 90/मिनट, ब्लड प्रेशर 130/70 है जबकि ब्लड सुगर 163 है। उन्होंने बताया कि अभी और जांच कराए जाने हैं जिनमें ब्लड टेस्ट और अल्ट्रासाउंड वगैरह हैं। इस दौरान लालू के साथ उनके बड़े बेटे और बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव मौजूद रहे। हॉस्पिटल परिसर में गुरुवार से मौजूद लालू के समर्थकों ने उनके जल्द स्वस्थ्य होने की कामना की। गुरुवार को चारा घोटाले के तीन मामलों में सीबीआई के दो विशेष अदालतों में सरेंडर करने के बाद कोर्ट ने पहले लालू को होटवार जेल भेजने का आदेश दिया। इसके बाद यहां उनके सेहत की जांच की गई। फिर इलाज के लिए रिम्स भेज दिया गया। उन्हें रिम्स सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के कार्डियोलॉजी विभाग में एडमिट किया गया है।
एसएस प्रसाद की कोर्ट में किया था सरेंडर : इससे पहले लालू ने चाईबासा, देवघर व दुमका कोषागार से अवैध निकासी से संबंधित मामले में सरेंडर किया। सबसे पहले लालू चाईबासा कोषागार से अवैध निकासी से संबंधित मामले में सीबीआई के विशेष जज एसएस प्रसाद की कोर्ट में सरेंडर किया।
मेडिकल टीम गठन करने पर जोर : कोर्ट का निर्देश है कि रिम्स में लालू प्रसाद का इलाज कार्डियोलॉजी विभाग के डॉ. उमेश प्रसाद और उनकी टीम कर रही है। रिम्स प्रबंधन ने डॉ. उमेश को मेडिकल टीम गठन करने के लिए आवेदन देने को कहा था। पर डॉ. उमेश ने अब तक लिखित में ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं दिया है। फिर भी रिम्स प्रबंधन मेडिकल टीम गठित करने पर जोर दे रहा है।