कोलकाता। भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) की अध्यक्ष पूनम महाजन ने शनिवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को ‘यू-टर्न दीदी’ कहा और उनकी पार्टी को एक ‘आतंक-निर्माता मशीन’ करार दिया। महाजन ने कोलकाता में एक रैली में बनर्जी के नारे ‘मां, माटी, मानुष’ पर तंज कसा और राज्य में तृणमूल कांग्रेस प्रमुख की गतिविधियों को ‘अमानवीय’ करार दिया।

महाजन ने कहा, ‘‘लोगों ने उम्मीद की थी कि महिला होने के नाते बनर्जी में लोगों के लिए करुणा होगी। लेकिन जिस तरह से वह पहले दिन से इस सरकार को चला रही हैं, मुझे लगता है कि उन्हें ‘यू-टर्न दीदी’ कहा जाना चाहिए। वह मां और बहनों से किए सारे वादे भूल गर्इं। आज, पश्चिम बंगाल महिलाओं के खिलाफ अत्याचार के मामले में शीर्ष पर है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘अगर हम माटी(मातृभूमि) की बात करें तो, उनके विधायकों ने अवैध रूप से जमीनों पर कब्जा किया है और इसके लिए लड़ रहे हैं, जबकि राज्य के लोग निराश और बेरोजगार हैं। मुझे लगता है कि बनर्जी को वास्तव में ‘मैं ममता अमानुष’ के नारे के साथ आगे बढ़ना चाहिए।’’

तृणमूल कांग्रेस पर राज्य में भाजपा कार्यकर्ताओं पर हिंसा और अत्याचार करने का आरोप लगाते हुए महाजन ने कहा कि तृणमूल एक ‘आतंक निर्माता मशीन’ बन गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि बनर्जी जब 2011 में सत्ता में आई थीं, तो उन्होंने परिवर्तन का संकल्प जताया था, लेकिन परिवर्तन केवल इमारतों में हुआ, जिसे बनर्जी के पसंदीदा रंग नीले और सफेद में बदला गया। इसके साथ ही तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के जीवन में बदलाव हुआ।

असम में एनआरसी मसौदे पर बनर्जी के विरोध पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि वह राज्य को बांग्लादेश बनाने की कोशिश कर रही हैं। उन्होंने कहा, ‘‘ममता दीदी गुपचुप तरीके से पश्चिम बंगाल को बांग्लादेश में बदलने की कोशिश कर रही हैं। जो यह कहते हैं कि एनआरसी की वजह से देश में गृहयुद्ध छिड़ जाएगा, हम ऐसे देश विरोधियों को यहां से उखाड़ फेंकेंगे।’’

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version