कोडरमा। जिले में लघु सिंचाई विभाग द्वारा तालाब और आहर गहरीकरण की योजनाओं में व्यापक पैमाने पर गडबडी हुई है। इस मामले में हुई जांच के बाद अब कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता और कनीय अभियंता पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी। इसके लिए सरकार से अनुमति मांगी गयी है। बुधवार शाम को समाहरणालय सभागार में जिला 20 सूत्री कार्यक्रम कार्यांवयन समिति की हुई बैठक में उपायुक्त भुवनेश प्रताप सिंह ने उक्त जानकारी दी। बैठक की अध्यक्षता प्रभारी मंत्री रणधीर सिंह ने की जिसमें कई मामलों पर चर्चा हुई। इस दौरान खराब सड़क, पेयजल आपूर्ति, बिजली समस्या समेत विभिन्न विभागों से संबंधित मामले उठे और कार्यवाई के निर्देश भी दिये गये। बैठक में विधायक मनोज यादव, उपायुक्त भुवनेश प्रताप सिंह, डीडीसी आलोक त्रिवेदी, एसी प्रवीण गगराई, एसडीओ प्रभात बरदियार, 20 सूत्री उपाध्यक्ष प्रकाश राम, विधायक प्रतिनिधि संजीव समीर, महेंद्र दास, सांसद प्रतिनिधि रामचंद्र सिंह, चंद्रभूषण साव, सदस्य बिरेंद्र सिंह, कनकलता श्रीवास्तव, रविंद्र गुप्ता, तौकीर आलम, सिविल सर्जन डा योगेंद्र महतो, डीपीओ साहिद अहमद, एसडीपीओ अनिल शंकर समेत अन्य अधिकारी, जनप्रतिनिधि और सदस्य मौजूद थे। कृषि मंत्री ने मरकच्चो में बीच के रोड को पाइप बिछाने के क्रम में रोड को काटे जाने के मामले में जिला योजना अनाबद्घ निधि से सड़क ठीक कराने का निर्देश दिया। वहीं जिले में खराब अन्य महत्वपूर्ण सड़कों की मरम्मति का निर्देश दिया गया। कोडरमा विधायक प्रतिनिधि संजीव समीर ने फुलवरिया में अबतक बिजली नहीं पहुंचने का मामला रखा जिसपर बताया गया कि वन विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र जल्द मिलेगा और 30 सितम्बर तक बिजली आपूर्ति शुरू करा दी जायेगी। मंत्री श्री सिंह ने सभी सदस्यों से वैसे गांव या टोलों को चिन्हित कर सूची देने का आग्रह किया जहां अभी तक बिजली नहीं पहुंची है, ताकि वहां बिजली पहुंचायी जा सके। वहीं विधवा पेंशन और वृद्घा पेंशन योजना में लाभुकों को भुगतान में विलंब होने, गांधी स्कूल रोड में पानी और बिजली आपूर्ति में अनियमितता, जिला 20 सूत्री के लिए कार्यालय नहीं होने, झुमरीतिलैया में डीएवी स्कूल रोड, झलपो रोड और गांधी स्कूल रोड के निर्माण नहीं होने का मामला भी रखा गया।
लघु सिंचाई विभाग के कार्यपालक अभियंता पर होगी प्राथमिकी : प्रभारी मंत्री रणधीर सिंह
Previous Articleडीसी ने बैंक खाता को आधार से लिंक करने का दिया निर्देश
Next Article चरही में रोजगार के लिए संघ करेगा अांदोलन : शंकर सिंह
Related Posts
Add A Comment