गुमला। विकास भवन स्थित सभागार में उपायुक्त शशि रंजन की अध्यक्षता में जिला स्तरीय लोन क्रेडिट कमेटी (डीएलसीसी) की बैठक हुई। बैठक में बैंकों के द्वारा फसल ऋण, कृषि ऋण, माइक्रो तथा मध्यम इंटरप्राईजेज, शिक्षा, हाउसिंग, नगदी जमा अनुपात, प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना, प्रधानमंत्री सामाजिक सुरक्षा योजना, स्वरोजगार के लिए आरसेटी लोन, नये बैंक शाखा और एटीएमों की संख्या, जेएसएलपीएस के साथ कार्यों की समीक्षा की गयी। समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने बैंकों के द्वारा किसानों को दिये जाने वाले फसल तथा कृषि लोन सहित स्वयं सहायता समूहों को लोन देने प्रक्रिया पूरी कर देने का निर्देश दिया। डीसी ने कहा आम लोगों का जीवन स्तर कैसें बढ़े उनकी आय के साधन हेतु, व्यवसाय खड़ा करने हेतु अपनी नैतिक जिम्मेवारी को समझे किसानों को लोन देने के लिए अपनी तरफ से पहल करें। बैंकों के द्वारा प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना कृषि तथा फसल लोन, नगद जमा अनुपात, प्रधानमंत्री सामाजिक सुरक्षा योजना, सखी मंडलों का बैंक लिंकेज करना, बैंकों में खाता को आधार से लिंक करने जैसें काम को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने अग्रणी बैंक प्रबंधक को निर्देश दिया कैम्प आयोजित तथा विशेष अभियान चलाकर लोगों को जोड़ने के लिए कार्य करें। उपायुक्त ने स्वरोजगार के लिए आरसेटी लोन की स्थिति का प्रतिवेदन तैयार करने को कहा, ताकि अधिक से अधिक लोगों को स्वरोजगार से जोड़ा जा सकता है। डीसी रंजन ने सभी ब्लॉक कॉ-आॅडीर्नेटरों के साथ मिल कर काम करने को कहा। साथ ही उन्होंने ब्लॉक कॉ-आॅडीर्नेटरों के लिए कैलेण्डर वाईज रोस्टर बनाकर कार्य कराने एवं नियमित समीक्षा करने का निर्देश दिया। उन्होंने जिला में बैंक शाखा एवं एटीएमों की संख्या बढ़ाने को कहा एवं ब्लॉक कॉ-आॅडीर्नेटरों का सत्यापन कर उन्हें एक्टिव करने एवं उनकी संख्या बढ़ाने को कहा। श्री रंजन ने लक्ष्य को पूरा करने के लिए अगस्त माह के अंत में कैंप का आयोजन करने एवं पेंडिंग मामलों का निष्पादन करने का निर्देश दिया। उन्होंने समय समय पर लोन मेला का आयोजन कर लोन देने एवं त्वरित कार्रवाई से संबंधित प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। इसके अलावे उपायुक्त ने डेयरी के लिए ऋण मुहैया कराने का निर्देश दिया। समीक्षा बैठक में उपायुक्त के अलावे उप विकास आयुक्त नागेन्द्र कुमार सिन्हा, अग्रणी जिला बैंक प्रबंधक एस के साय, जिला योजना पदाधिकारी अरूण कुमार सिंह, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, जेएसएलपीएस के प्रतिनिधि सहित सभी बैंकों के प्रबंधक और अन्य प्रमुख रूप से मौजूद थे।