गुमला। उपायुक्त कार्यालय में शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक हुई। उपायुक्त शशि रंजन की अध्यक्षता में हुई बैठक में कस्तूरबा में नामांकन, छात्रवृति, असैन्य कार्य, ज्ञान सेतु परियोजना, शिक्षक छात्र अनुपात में विद्यालयों का विलय आदि विषयों पर चर्चा की गयी। उपायुक्त ने जिला शिक्षा अधीक्षक एवं जिला जिला शिक्षा पदाधिकारी को कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में छात्राओं के सभी रिक्त स्थानों पर छात्राओं का नामांकन कराने को कहा। उन्होंने निर्देश दिया नामांकन उचित प्रक्रिया अपना कर एवं योग्य छात्राओं को प्राथमिकता दिया जाये। असैन्य कार्य के तहत विद्यालय प्रबंधन समिति के द्वारा निर्माण करायें जा रहे विद्यालय भवनों के अधूरे कार्य यथाशीघ्र पूर्ण करने एवं लगभग पूर्ण भवनों को हस्तांतरित करते हुए कक्षाएं नये भवनों में संचालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। विद्यालयों में प्राथमिकता के आधार पर विद्युत कनेक्शन करने का निर्देश विद्युत विभाग के कार्यकारी एजेंसी को दिया। ज्ञान सेतु परियोजना के तहत प्रत्येक विद्यालय के शिक्षकों को प्रशिक्षित करने साथ ही प्रशिक्षण उपरांत कक्षा में उसे लागू सुनिश्चित कराने का निर्देश शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों को दिया। विलय हो चुके विद्यालयों से संबंधित सभी बैंक खाते को बंद करते हुए राशि को जिला कार्यालय को हस्तांतरित करने का निर्देश दिया।
विलय किये जा चुके विद्यालयों के बेंच डेस्क, फर्नीचर, ब्लैक बोर्ड आदि को नये विद्यालयों में ले जाने को कहा। पुराने विद्यालय के बच्चों का नामांकन स्वत: नये विद्यालयों में करने का निर्देश दिया। विद्यालय विलय से संबंधित डाटा का पुन: मूल्यांकन कर त्रुटि रहित प्रतिवेदन तैयार करने को कहा। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सहित क्षेत्रीय स्तर के शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश दिया अपने अपने क्षेत्र भ्रमण से संबंधित अग्रिम कार्ययोजना बनाकर तत्संबंधी अनुपालन से संबंधित प्रतिवेदन नियमित रूप से जिला को समर्पित करने का निर्देश दिया। आवासीय विद्यालयों में अनुशासनहीनता के मामले पर उपायुक्त संबंधित वार्डेन पर नाराजगी जताते हुए, सख्त निर्देश दिया विद्यालयों में व्यवस्था दुरूस्त करें। किसी प्रकार की समस्या हो तो अपने वरीय पदाधिकारियों को सूचित करें। मीडिया के माध्यम से खबर आने पर सख्त कार्रवाई करने की हिदायत दी। कई प्रखण्डों में मध्याह्न भोजन का प्रतिवेदन एसएमएस से नियमित रूप से नहीं आने के मामलें पर कहा, बहाना बाजी न करें, नेटवर्क एरिया में आकर एसएमएस करें। 80 प्रतिशत से कम एसएमएस करने वाले विद्यालयों पर कार्रवाई करने की बात कही।
बैठक में उपायुक्त के अलावे जिला शिक्षा पदाधिकारी जयंत मिश्रा, जिला शिक्षा अधीक्षक गनौरी मिस्त्री सहित अन्य शिक्षा से जुडे कर्मी और पदाधिकारी उपस्थित थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version