- कैबिनेट मंत्रियों का शपथ ग्रहण सोमवार को राष्ट्रपति भवन में होगा
- इमरान की कैबिनेट में 15 मंत्री और पांच प्रधानमंत्री के सलाहकार होंगे
इस्लामाबाद. पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री इमरान खान ने रविवार को अपनी 20 मेंबर वाली कैबिनेट का एलान किया। इसमें 2008 के मुंबई हमले के वक्त विदेश मंत्री रहे शाह महमूद कुरैशी का नाम भी शामिल है। इमरान सरकार में उन्हें फिर विदेश मंत्रालय का प्रभार मिलेगा। दूसरी ओर, सितंबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए पीटीआई ने आरिफ अल्वी को उम्मीदवार बनाया है। शनिवार को राष्ट्रपति ममनून हुसैन ने पीटीआई प्रमुख इमरान को 18वें प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ दिलाई थी।
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के प्रवक्ता फवाद चौधरी ने बताया कि कैबिनेट में 15 मंत्री होंगे, जबकि पांच प्रधानमंत्री के सलाहकार बनाए जाएंगे। चौधरी ने ट्विटर पर मंत्रियों की सूची पोस्ट की। इसके मुताबिक परवेज खट्टाक को रक्षा, असद उमर को वित्त, शेख राशिद को रेल मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई है। विदेश मंत्रालय दूसरी बार महमूद कुरैशी को सौंपा गया। वे 2008 से 2011 तक यूसुफ रजा गिलानी की सरकार में विदेश मंत्री रह चुके हैं। मुंबई हमलों के बाद भारत दौरे पर भी आए थे। तब उन्होंने हमले में 166 लोगों के मारे जाने की बात मानी थी।
अल्वी होंगे पीटीआई के राष्ट्रपति उम्मीदवार : इमरान खान ने पीटीआई के नेशनल असेंबली मेंबर आरिफ अल्वी को राष्ट्रपति उम्मीदवार घोषित किया है। वे इमरान के साथ पार्टी के संस्थापकों में शामिल हैं। मौजूदा राष्ट्रपति ममनून हुसैन का कार्यकाल सितंबर में खत्म होगा। इससे पहले 4 सितंबर को पाकिस्तान में राष्ट्रपति चुनाव कराए जाएंगे।