खूंटी. सैको थाना क्षेत्र के बुरजू पुल के पास अपराधियों ने बीती रात धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी। लोगों ने शुक्रवार की सुबह शव देखा तो पुलिस को इसकी सूचना दी। अपराधियों ने सिर धड़ से अलग कर दिया था। पुलिस आशंका जाहिर कर रही है कि यह घटना उग्रवादियों द्वारा अंजाम दिया गया होगा। फिलहाल पुलिस जांच में जुट गई है।
अपराधियों ने सिर व धड़ को पुल के पास खेत में फेंक दिया : युवक की पहचान मुरहू थाना क्षेत्र के कातिककेल गांव निवासी सामू सरूकद (33) के रूप में की गई। अपराधियों ने सिर व धड़ को पुल के पास खेत में फेंक दिया था। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल हत्या की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है।