चतरा। झारखंड में चतरा के पांडेयडीह में रिश्ते को ताक पर रखकर आपस में प्रेम करने वालों को पंचायत ने सजा दी है। सिर मुंडवाकर 25 वर्षीय युवक और नाबालिग लड़की को गांव से बाहर निकाल दिया गया है। युवक और नाबालिग आपस में भाई-बहन हैं। घटना बुधवार की बताई रही है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने प्रेमी युगल का सिर मुंडवाकर घुमाने के मामले में पांडेयडीह के पांच युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
बताया गया कि पांडेयडीह गांव के भुइयां परिवार के युवक का अपनी चचेरी बहन से एक वर्ष से संबंध था। इसकी जानकारी ग्रामीणों को तब मिली, जब लड़की पांच माह की गर्भवती हो गई। जंगल में आग की तरह यह मामला फैल गया। आनन फानन में ग्रामीणों ने एक बैठक बुलाकर लड़के और लड़की को सिर मुंडवाकर गांव से बाहर कर दिया। फिलहाल, प्रेमी युगल थाना क्षेत्र के कान्हाखुर्द स्थित अपनी फुआ के यहां शरण लिए हुए हैं। ग्रामीणों ने प्रेमी युगल के मां-बाप को भी आर्थिक दंड के साथ साथ सामाजिक दंड देने का निर्णय लिया है।