झुमरीतिलैया। प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय संस्थान केंद्र झुमरीतिलैया की बहनों ने रविवार को रक्षाबंधन पर्व का प्रारंभ कोडरमा कारावास के विचाराधिन तथा सजायाफ्ता कैदियों को राखी बांधकर किया। केंद्र संचालिका बंसती बहन ने काराधीक्षक राजेश प्रसाद तथा अन्य कर्मचारियों को राखी बांधी। कैदियों को राखी बांधकर उनसे अपराध का मार्ग छोड़कर सात्विक जीवन जीने का आग्रह किया। बसंत बहन ने कहा कि अपराध तो तामसी प्रवृति है। सात्विकता में ही शांति और सकुन है। उन्होने सभी कैदियों से काम, क्रोध, लोभ, मोह और अंहकार में से किसी एक विकार का दान हमेशा के लिए करने का आग्रह किया। मौके पर केंद्र की कई बहनें उपस्थित थी।
Previous Articleजयंत सिन्हा की तत्परता से असाध्य रोगियों की मांग हुई सुनिश्चित
Next Article योजना का लाभ उठा कर जीवन में लायें बदलाव: डीसी