हजारीबाग। केंद्रीय नागर विमानन राज्य मंत्री और हजारीबाग सांसद जयंत सिन्हा को सदर अस्पताल के असाध्य रोग विभाग के द्वारा विगत 16 जुलाई से रोगियों की मदद की फाइलों का निपटारा समय से नहीं होने की शिकायत मिल रही थी। समस्या के संज्ञान में आते ही जयंत सिन्हा के सांसद कार्यालय ने उस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए हजारीबाग सदर अस्पताल की सिवल सर्जन डॉ. ललिता वर्मा जी से बात कर उन्हें समस्या से अवगत कराया। सांसद कार्यालय ने अपने स्वास्थ्य प्रतिनिधि श्री नीरज कुमार जी को इस संबंध में विभाग से संपर्क कर रोगियों की मदद करने का निर्देश दिया।  कार्यालय के निदेर्शानुसर नीरज कुमार ने तत्काल सदर अस्पताल पहुंचकर मामले की पूरी जानकारी ली। इसके बाद उन्होंने सिविल सर्जन डा. ललिता वर्मा जी से समस्या का अविलंब निष्पादन करने का आग्रह किया। सिविल सर्जन डा. ललिता वर्मा जी ने सभी रोगियों की मदद वाली फाइलों को प्राथमिकता के आधार पर अविलंब कार्रवाई कर उसका निराकरण करने का आश्वासन दिया। समस्या के तीव्र गति से निवारण करने के लिए लोगों ने श्री जयंत सिन्हा का आभार प्रकट करते हुए उन्हें ढेरों स्नेह और आशीष दिया।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version