रांची: पहाड़ी मंदिर में गुप्तदान के बक्सों (दान पेटियां) के भर जाने से नयी समस्या खड़ी हो गयी है. एक माह तक चले श्रावण महोत्सव के दौरान मुख्य मंदिर, काली मंदिर, नाग देवता मंदिर और अन्य मंदिरों में रखे गये गुप्तदान बॉक्स में श्रद्धालुओं ने दान राशि दी है, जिससे ये बक्से बहुत भारी हो चुके हैं. हालत यह है कि मंदिर विकास समिति के सदस्यों और मुख्य मंदिर में रहनेवाले पुजारियों के लिए इन बक्सों को इधर-उधर करना भी मुश्किल हो रहा है.
मुख्य मंदिर में रखा गुप्तदान के बक्से को परिसर के ठाकुर बाड़ी तक ले जाना भी दूभर हो गया है. वहीं, काली मंदिर में रखे गये बक्से को भी सुरक्षित जगह पर ले जाने में दिक्कत हो रही है. बक्से में नोट, सिक्के और अन्य चीजें हैं. ये बक्से तभी खुल सकते हैं, जब समिति की सचिव सह एसडीओ, अध्यक्ष का निर्देश प्राप्त कर इसे खुलवायें. इतना ही नहीं इन बक्सों में जमा की गयी राशि को छांट कर उसका अलग-अलग बंडल भी बनवाना जरूरी रहता है. अब तक इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं की जा सकी है.
रांची: पहाड़ी मंदिर की सभी दान पेटियां भरीं, परेशानी बढ़ी
Previous Articleमाल्या भगोड़ा मामला : 3 सितंबर को होगी अगली सुनवाई
Next Article रांची: इंजीनियरों ने करवाई 26 करोड़ की बिजली चोरी
Related Posts
Add A Comment