गुमला. भरनो थाना क्षेत्र के एनएच 23 रांची-गुमला मेन रोड पर जूरा गांव के पास सोमवार सुबह एक टूरिस्ट यात्री बस पेड़ से टकरा गई। बस के अगले टायर के फटने की वजह से यह हादसा हुआ। इससे बस ड्राइवर और खलासी जख्मी हो गए। सभी घायलों को ग्रामीणों के सहयोग से सिसई रेफर अस्पताल पहुंचाया गया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए बस ड्राइवर महाबीर सिंह और खलासी आफताब आलम को राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (रिम्स) रांची रेफर कर दिया गया। वहीं, यात्रियों को हल्की चोटें आईं हैं।
बस की टक्कर से पेड़ उखड़ गया : झारखंड पर्यटन यात्री एसी बस रांची से गुमला जा रही थी। जैसे ही बस भरनो के जुरा गांव के पास पहुंची, उसका अगला टायर फट गया। इससे बस असंतुलित हो गई और सड़क किनारे एक पेड़ से जा टकराई। तेज रफ्तार होने के कारण बस की टक्कर से पेड़ जमीन से उखड़ गया।
पलट सकती थी बस : बस में कुल 37 यात्री मौजूद थे। सूचना मिलने पर भरनो पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त बस को थाने ले आई। इस दुर्घटना के प्रत्यक्षदर्शियों ने बतलाया कि अगर ड्राइवर बस को सड़क किनारे पेड़ से नहीं टकराता तो गाड़ी पलट सकती थी। इससे बड़ा हादसा हो सकता था।