रांची। इंटरनेशनल लायंस क्लब रांची लाइफ के द्वारा सोमवार को डोरंडा के संत ज़ेवियर स्कूल में रूबेला और खसरा का टीकाकरण शिविर लगवाया गया। शिविर में 15 साल तक के बच्चों को टिका लगाया गया। लायंस क्लब रांची लाइफ के अध्यक्ष रविप्रकाश ने स्कूल परिसर में शिक्षकों, बच्चों और अभिभावकों को रूबेला और खसरा बीमारी की विस्तृत जानकारी दी। उन्हीने बताया यह रोग के फैलने और इसके होने वाले नुकसान की जानकारी दी। साथ ही बताया कि यह टिका 4 माह से 15 साल तक के बच्चों को निःशुल्क लगाया जायेगा। यह एक लाइलाज बीमारी है यदि बच्चों को पहले ही इसका टीका लग गया तो उसके बाद रूबेला और खसरा जैसी बीमारियों से छुटकारा पाया जा सकता है। लाइफ के सदस्य विकास पुष्पराज ने बताया कि यह टिका पूर्ण रूप से सुरक्षित है, इसके कोई भी दुष्प्रभाव नही है। यह टिका पूर्ण रूप से प्रशिक्षित स्वास्थ कर्मी के द्वारा लगाया जाता है। मौके पर इंटरनेशनल लायंस क्लब के सदस्य लायन रवि प्रकाश, लायन युवराज पासवान, लायन अविनिश सिंह, लायन सिमा सिंह, लायन विकास पुष्पराज, लायन अभिषेक कुमार, विनिता प्रकाश समेत स्कूल के शिक्षकगण और बच्चों के अभिभावक उपस्थित थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version