खूंटी : एसपी अश्विनी कुमार ने पुलिस केंद्र में थाना प्रभारियों के साथ जुलाई माह की अपराध गोष्ठी आयोजित की. उन्होंने जिले में घटित अापराधिक घटनाओं की समीक्षा की. एसपी ने पीएलएफआइ सुप्रीमो दिनेश गोप, जोनल कमांडर जिदन गुड़िया व तिलकेश्वर गोप के आतंकी गतिविधियों द्वारा अर्जित संपत्ति को जब्त करने के लिए एसडीपीओ तोरपा व खूंटी को कड़े निर्देश दिये. साथ ही महत्वपूर्ण कांडों की समीक्षा करते हुए इसमें संलिप्त अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार, कुर्की करने, लंबित कांडों का त्वरित गति से निष्पादन सहित एसडीपीओ खूंटी व तोरपा को जेल में बंद कुख्यात अपराधियों के विरुद्ध सीसीए, एनएसए का प्रस्ताव सौंपने को कहा. एसपी ने सभी थाना प्रभारियों को नक्सली गतिविधि में शामिल व्यक्तियों को चिह्नित कर उन्हें गिरफ्तार करने व नक्सली गतिविधियों का पूर्णत: सफाया करने के लिए अभियान चलाने को कहा. साथ ही सरकारी संपत्ति को सही ढंग से रखने पर बल दिया.

पुलिस कर्मियों को किया गया सम्मानित : एसपी अश्विनी कुमार ने पुलिस केंद्र में आयोजित अपराधी गोष्ठी में अच्छा काम करनेवाले जिले के कई पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया़ एसपी ने तोरपा के पुलिस निरीक्षक सरोज सिंह को त्वरित विचारण के लिए, चिह्नित अापराधिक कांडों के निष्पादन के लिए प्रभारी लोक अभियोजक सुशील जायसवाल, अपर लोक अभियोजक पीके मंडल व निशि कच्छप, सामूहिक दुष्कर्म की घटना का उदभेदन व गिरफ्तारी के लिए पुलिस निरीक्षक अमिताभ राय, हवलदार नारायण मांझी के अलावा सराहनीय कार्य के लिए आरक्षी मंतोष कुमार को शील्ड देकर सम्मानित किया.
जिला में पदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षक से पुलिस निरीक्षक की कोटि से प्रोन्नति पाये पुअनि हरिदेव प्रसाद, भगवान प्रसाद झा, केके पंडा, अल्बर्ट तोपनो, परिचारी से परिचारी प्रवर कोटि में प्रोन्नति पाये धर्मेंद्र राय, सहायक अवर निरीक्षक से पुलिस अवर निरीक्षक की कोटि में प्रोन्नति पाये सअनि यशवीर सिंह, भरत पासवान व विष्णु सिंह, सअनि को बैज लगा कर सम्मानित किया गया.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version