जालंधर। इमरान खान 11 अगस्त को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण कर रहे हैं। शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए नवजोत सिंह सिद्धू, कपिल देव और सुनील गावस्कर को न्यौता मिला है। सिद्धू ने आज कहा है कि इमरान खान के शपथ ग्रहण में शामिल होने का आमंत्रण आना मेरे लिए सम्मान की बात है और मैं इसे स्वीकार करता हूं। सिद्धू ने कहा कि प्रतिभाशाली पुरुषों की प्रशंसा की जाती है, शक्ति वाले पुरुष भयभीत होते हैं लेकिन चरित्र वाले पुरुष भरोसेमंद होते हैं। खान साहब चरित्र वाले व्यक्ति हैं इसलिए उन पर विश्वास किया जा सकता है।

इन्हें भी मिला है न्यौता
इमरान के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर, कपिल देव और बॉलीवुड स्टार आमिर खान को भी आमंत्रण आया है। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) प्रमुख इमरान खान 11 अगस्त को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। 25 जुलाई को हुए चुनाव में पीटीआई को सबसे ज्यादा 116 सीटें मिली थीं, हालांकि वह बहुमत से 21 सीट दूर रह गई है परंतु उम्मीद है कि छोटे दल और निर्दलीय सांसद उनका समर्थन करेंगे। पाकिस्तान में कुल 270 सीटों के लिए चुनाव हुआ था।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version