श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर में बटमालू के देयेरवानी में रविवार को मुठभेड़ में दो आतंकी पकड़े गए। आतंकियों की ओर से की गई फायरिंग में विशेष अभियान दल (एसओजी) का एक कॉन्स्टेबल शहीद हो गया। वहीं, सुरक्षाबलों के 5 जवान भी जख्मी हो गए। एडीजीपी मुनीर खान ने बताया, “इलाके में 5 आतंकियों के छिपे होने की खुफिया सूचना मिलने के बाद यहां तलाशी शुरू की गई थी। आतंकियों की ओर से गोलीबारी होने के बाद यह अभियान मुठभेड़ में बदल गया। जवाबी फायरिंग में दो आतंकी जख्मी भी हुए। लेकिन वे भागने में कामयाब हो गए। जबकि दो आतंकियों को पकड़ लिया गया है। उनसे पूछताछ की गई। भागे हुए आतंकियों की तलाश की जा रही है।” उधर, बडगाम के तोसा मैदान में रविवार को धमाका हो गया। इसमें तीन लोगों के घायल होने की खबर है। हालांकि, अभी धमाके की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है।

स्वतंत्रता दिवस के चलते देशभर में हाई-अलर्ट जारी : पिछले हफ्ते जम्मू के गांधी नगर इलाके से एक आतंकी गिरफ्तार किया था। उसके पास से आठ हैंड ग्रेनेड और 60 हजार रुपए बरामद हुए थे। आशंका जताई गई थी कि आतंकी इस विस्फोटक का स्वतंत्रता दिवस समारोह में इस्तेमाल करना चाहते थे। खुफिया जांच एजेंसियों ने इसके बाद ही देशभर में हाई-अलर्ट जारी कर दिया था।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version