रांची : राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 23 का निर्माण करने वाली कंपनी के ठेकेदार ने रांची में एक मंदिर का पिलर तोड़ दिया. इससे उस गांव के लोग आक्रोशित हो गये. उन्होंने एनएच-23 को जाम कर दिया.
मामला राजधानी के नगड़ी थाना क्षेत्र के प्रेमनगर का है. यहां एक शिव मंदिर सह महावीर मंदिर है. निर्माण सड़क निर्माण कार्य के दौरान कंपनी ने मंदिर का एक पिलर तोड़ दिया. ग्रामीणों की मांग है कि पिलर को फिर से बनाया जाये. इसी मांग के समर्थन में लोगों ने एनएच जाम कर दिया. हालांकि, स्थानीय समाजसेवी के समझाने-बुझाने के बाद लोग शांत हुए और एनएच-23 पर यातायात व्यवस्था बहाल हो सकी.
एनएच-23 बना रही कंपनी के ठेकेदार ने मंदिर का पिलर तोड़ा, रोड जाम
Previous Articleबीडीओ को घर के पास अपराधियों ने मारी गोली
Next Article 120 आइएएस अफसरों ने जमा किया संपत्ति का ब्योरा
Related Posts
Add A Comment