धनबाद। डीसी लाइन के एक बार फिर गुलजार होने की उम्मीद जागी है। 13 अगस्त को होनेवाली रेलवे बोर्ड की बैठक में धनबाद से चंद्रपुरा के बीच 34 किलोमीटर लंबी डीसी रेललाइन पर दोबारा रेल सेवा शुरू करने की योजना को मंजूरी मिल सकती है। बोर्ड की मंजूरी के बाद इस रेलखंड पर पहले मालगाड़ियों का परिचालन किया जायेगा। मालगाड़ी के सफल परिचालन के तीन माह ट्रायल के बाद डीसी रेलखंड पर पैसेंजर ट्रेन का परिचालन शुरू किया जायेगा। पूर्व-मध्य रेलवे के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि 34 किलोमीटर लंबी डीसी रेललाइन पर ट्रेन सेवा 15 जून 2017 से बंद है। संभव है सोमवार को बोर्ड की बैठक में डीसी लाइन पर फिर से ट्रेन चलाने को मंजूरी मिल जाये। इसके बाद इस रेल लाइन पर दोबारा ट्रेन चलायी जा सकती है।

एक साल से बंद है डीसी लाइन

चंद्रपुरा के पास जमीन के अंदर कोयले की खदान में आग लगने के बाद भू-धंसान की आशंका को देखते हुए आनन-फानन में 15 जून 2017 से डीसी लाइन को बंद कर दिया गया। इसके बाद इस लाइन में ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया गया था। करीब एक साल इस रूट में ट्रेन का परिचालन बंद है।

34 किमी लंबी रेललाइन पर सिग्नल प्वाइंट की जांच शुरू

धनबाद-चंद्रपुरा रेल लाइन को फिर से ठीक किया जा रहा है। सिग्नल प्वाइंट भी ठीक हो चुके हैं। फिर परिचालन शुरू करने के लिए धनबाद के सिग्नल विभाग के इंजीनियर और टेक्नीशियन स्टाफ ने 34 किलोमीटर लंबी रेल लाइन पर लगे सभी सिग्नल प्वाइंट की जांच शुरू कर दी है। रेलवे के अधिकारियों ने भी इस रूट का जायजा लिया है।

रांची स्टेशन का घटा रेवेन्यू

डीसी लाइन बंद होने के बाद कई ट्रेनों को बंद कर दिया गया है। वहीं कई ट्रेनों का भी मार्ग बदल दिया गया है। इससे धनबाद जाने के लिए यात्रियों को काफी दिक्कत होती है। कई ट्रेनों के बंद होने से रांची स्टेशन का रेवेन्यू कम हो गया है। अब दोबारा से डीसी लाइन के शुरू होने की उम्मीद के बाद कई ट्रेनों का परिचालन फिर शुरू होगा, जिससे रेवेन्यू में भी इजाफा होगा।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version