रांची। मुख्यमंत्री रघुवर दास ने आदिवासी दिवस के अवसर पर आयोजित युवा समूह सम्मेलन में कहा कि झारखंड में राजनीतिक दलों ने आदिवासियों के नाम पर अपनी मतपेटी और अर्थपेटी को भरने का काम किया। वोट बैंक के लिए आदिवासियों को गुमराह किया। सीएम रघुवर दास ने कहा कि उनकी सरकार आदिवासी और गरीब के नाम पर नहीं, उनके जीवन में बदलाव और सेवा की राजनीति करना चाहती है। आदिवासियों के विकास के लिए जितना खजाना लुटाना पड़े, सरकार लुटायेगी। उन्होंने मुख्यमंत्री विवेकाधीन अनुदान से 669 युवा समूहों को 25-25 हजार रुपये देने की घोषणा भी की। कहा कि उनकी इच्छा है कि आदिवासी युवा न तो किसी के आगे हाथ फैलायें, न ही किसी पर हाथ उठायें। दावा किया कि आदिवासी समाज जाग चुका है और विकास में अपनी भागीदारी चाहता है। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर 218 युवाओं के बीच 43.60 लाख रुपये सीड कैपिटल के रूप में वितरित किये। 40 ग्रामसभा परियोजना कार्यान्वयन समितियों को परियोजना की विभिन्न गतिविधियों के लिए 1.66 करोड़ रुपये चेक के माध्यम से दिये। 10 पशु मित्रों को पशु चिकित्सा किट भी उपलब्ध कराये। सीएम ने 12 किसान सेवा केंद्रों में सुविधाओं का आॅनलाइन शुभारंभ भी किया। सीएम ने कहा कि कुछ लोग आदिवासियों को 50 साल पीछे ले जाना चाहते हैं। सरकार उनकी मंशा पूरा होने नहीं देगी।
सरकार ने आदिवासियों के जीवन में विकास के लिए बदलाव की बुनियाद रखी
मुख्यमंत्री ने कहा कि नौ अगस्त के दिन 1942 में महात्मा गांधी ने अंग्रेजो के खिलाफ करो या मरो का नारा दिया था। हम भी आज ही संकल्प लें कि हम अपने जीवन से गरीबी, बेरोजगारी, अभावग्रस्त जीवन को दूर भगायेंगे। 2022 तक नये झारखंड का निर्माण करेंगे, जिसमें कोई भी बेघर ना हो, कोई भी बे-दवा ना हो और कोई भी बेरोजगार ना रहे। उन्होंने कहा कि अब कोई अपने भाषणों से आदिवासियों को गुमराह करने के मुगालते में नहीं रहे। आदिवासी समाज जाग चुका है, वह विकास में भागीदारी चाहता है। आदिवासियों के लिए 67 सालों से भाषण की राजनीति के बाद आदिवासियों के जीवन में बदलाव की बुनियाद रखी है हमारी सरकार ने। सरकार आदिवासियों के जीवन में बदलाव के लिए कार्य कर रही है। 15वें वित्त आयोग से राज्य की 26 प्रतिशत जनजातीय आबादी के समग्र विकास के लिए सरकार ने अधिक धनराशि की मांग की है।
युवा राज्य और देश में बदलाव ला सकते हैं
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य की 32 प्रतिशत आबादी युवा है। युवाशक्ति अगर बदलाव का संकल्प ले, तो विकास की सिद्धि अवश्य प्राप्त होगी। प्रधानमंत्री ने संकल्प से सिद्धि का नारा दिया है और वह नारा हमारी युवा शक्ति साकार कर सकती है। जनजातीय समुदाय के 669 युवा समूह का गठन किया गया है, जिसका उद्देश्य युवाओं को संगठित करना, उनके बीच सीड कैपिटल के माध्यम से स्वरोजगार को बढ़ावा देना और योजनाओं की जानकारी के साथ सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देना है।
669 युवा समूहों को 25-25 हजार देने की घोषणा की
मुख्यमंत्री ने विवेकाधीन फंड से 669 युवा समूहों को 25-25 हजार अर्थात एक करोड़ सड़सठ लाख पच्चीस हजार देने की घोषणा की। कहा कि आदिवासी समुदाय के सामुदायिक सशक्तीकरण के तहत 1254 गांव के लिए ग्रामसभा परियोजना कार्यान्वयन समिति का गठन किया गया है। कुल 1254 समितियों के ग्राम विकास कोष में 17.90 करोड़ की राशि उपलब्ध करायी गयी है। इस परियोजना के तहत 5360 महिला स्वयं सहायता समूह का गठन किया गया। इसमें 64332 महिला शामिल हैं। 4999 महिला स्वयं सहायता समूह का बैंक खाता खुलवाया गया और उसमें 5.52 करोड़ सीड कैपिटल दिया गया है।