रांची. अनगड़ा स्थित जोन्हा फॉल में शनिवार को नहाने के दौरान तीन छात्रों की डूबने से मौत हो गई। वहीं, इनके चौथे साथी ने चट्टान को पकड़ अपनी जान बचाई। स्थानीय लोगों और गोताखोरों की मदद से तीनों छात्रों का शव बरामद कर लिया गया है। सभी कोडरमा के रहने वाले थे। फिलहाल रांची में रहकर पढ़ाई करते थे।
चारों ने एक-एककर लगाई छलांग
मृतक छात्रों की पहचान अंशुमान गुप्ता (22), राहुल कुमार (21), राज यदुवंशी (22) के रूप में की गई। वहीं, इनका चौथा साथी ऋतिक कुमार एक चट्टान के सहारे डूबने से बच गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, चारों एक-एककर फॉल में छलांग लगा रहे थे। इसी दौरान सभी डूबने लगे। ऋतिक ने एक चट्टान को पकड़ लिया और वो डूबने से बच गया। जबकि बाकि छात्र फॉल के गहरे पानी में चले गए। जिसकी वजह से उनकी जान चली गई। सभी छात्र अग्रसेन गली, झुमरीतिलैया(कोडरमा) के रहने वाले थे। वर्तमान में पीपी कम्पाउंड, रांची में एक लॉज में रहकर पढ़ाई कर रहे थे।